श्री सम्मेदशिखरजी में भारतीय स्टेट बैंक ने कैश डिपॉजिट कम विड्रोल एटीएम का किया शुभारंभ
जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री सम्मेदशीखरजी में भारतीय स्टेट बैंक शाखा मधुबन द्वारा शाश्वत भवन के समीप एक कैश डिपॉजिट कम विड्रोल एटीएम का शुभारंभ भारतीय स्टेट बैंक झारखंड के जनरल मैनेजर श्री मृगांक जी जैन, प्रशासनिक ऑफिस देवघर के श्री विश्वारंजन जी आचार्य एवं गिरिडीह आर. एम. श्री सलीम अहमद जी सहित अन्य वरीय अधिकारियों के उपस्थिति में हुआ।
श्री मृगांक जी जैन ने कहा कि पूर्व में हमारे बैंक के अधिकारी यहां आएं थे तब उन्हें यहां के कुछ संस्थान के प्रतिनिधियों, व्यवसाईयों, तीर्थयात्रियों से कई प्रकार के सुझाव को लिया था, उसी क्रम का परिणाम है कि इस आधुनिक मशीन का लाभ अब सभी को प्राप्त होगा, साथ ही यहां के ग्रामीण भी सरल और सुरक्षित तरीके से पैसे का आदान प्रदान कर सकेंगे।
वही शाश्वत ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री शिखरचंद जी पहड़िया - मुंबई, महामंत्री राजकुमार जी जैन अजमेरा - हजारीबाग, कोषाध्यक्ष सी. ए. महेंद्र जी जैन - रांची ने भारतीय स्टेट बैंक के सभी पाधिकारियों को इस शुभकार्य के लिए बधाई दी, ट्रस्ट महामंत्री जी कहा की शाश्वत ट्रस्ट एवं इस क्षेत्र अन्य प्रतिनिधियों के भी आग्रह पर भारतीय स्टेट बैंक के पदाधिकारी ने गंभीरता दिखते हुए बहुत ही तीव्रगति से इस योगात्मक कार्य को सफल किया मेरी तरफ से पूरे टीम के लिए बहुत-बहुत अनुमदना है।
मौके पर भारतीय स्टेट बैंक गिरिडीह से श्री शिशिर कुमार जी , श्री राकेश कुमार जी, श्री अरुण कुमार जी, भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक श्री आलोक रंजन जी , श्री सूरज कुमार जी, मोहम्मद जावेद हुसैन शाश्वत ट्रस्ट के प्रंबधक श्री संजीव जैन जी, ए सैदी जी, श्री गंगाधर महतो जी, समाज से श्री तेजनारायण मेहता जी, श्री मोहन कर्मकार, अजय कुमार, निरुथ सहित अन्य कई ग्रामीण उपस्थित रहें । शुभारंभ के बाद बैंक के सभी वरिष्ठ अधिकारी निहारिका पहुचें जहां ट्रस्ट के महामंत्री के निर्देशन पर ट्रस्ट द्वारा संचालित निहारिका परिसर में सभी आगंतुकों का तिलक दुपट्टा उढ़ा कर ट्रस्ट के अधिकारियों ने सम्मान किया जिसके बाद सभी अपने गंतव्य के लीए रवाना हो गए।
Add Comment