ट्रस्ट के शाश्वत विहार (निहारिका) के रिनोवेशन स्वागतकक्ष का लोकार्पण
हर्ष की बात यह भी है की सिद्धौमल चेरिटेबल ट्रस्ट-दिल्ली के मैनेजिंग ट्रस्टी श्रेष्टी श्री देवेन्द्र कुमार जी जैन के सौजन्य से शाश्वत विहार (निहारिका) के स्वागतकक्ष का रिनोवेशन कार्य इस माह सम्पन्न हुआ है, श्रावन सूदी सप्तमी वीर निवार्ण संवत् 2548 के अनूठा संयोग 23 तारीख, 2023वां वर्ष, और 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा-हजारीबाग व कोषाध्यक्ष सी.ए. महेन्द्र कुमार जी जैन-रांची ने ट्रस्ट में पधारें आगंतुकों की उपस्थिति में संयुक्त रूप से रिशेप्सन गेट पर लगे रिबन को खोला और दातार के शीलापट का अनावरण कियें, स्वागतकक्ष की उत्कृष्टता ने मोक्षसप्तमती के अवसर पर पधारे सभी आगंतुको के मन को खुब मोहा, मानो ट्रस्ट की विख्याता में और भी चार-चांद लग रहा हो, इस शुभ अवसर पर ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष श्री शिखरचंद जी पहाड़िया-मुम्बई ने श्रेष्टि श्री देवेन्द्र जी जैन को हृदय से धन्यवाद दिया ।
लोकार्पण के मौके पर श्री सुनील कुमार पेढारी (ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री संतोष जी पेंढारी - नागपुर के भाई), श्री अनील जैन चुड़ीवाले, श्री देवेन्द्र अग्रेकर, श्री दिनेश जोहरापुरकर, श्री रविकांत जैन - नागपुर, श्री श्याम जी जैन - चास, श्री विपिन जैन, श्री अमित जैन, श्री दीपक जैन-बिहारी कालोनी दिल्ली, श्री विपिन जैन - शकरपुर दिल्ली, श्री अरूण कुमार जैन - शकरपुर दिल्ली, श्री विभोर जैन - गाजियाबाद, श्री जयकुमार जैन, श्री अनुराग जैन - सोनीपत, श्री अजय कुमार (ऐडवाकेट) - दिल्ली, श्री राजकुमार जैन, श्री संजय गंगवाल - झुमरीतिलइया, श्री प्रवीण जी तिजारिया - जयपुर, श्रीमती रष्मि जी जैन-अहमदाबाद, प्रियंका जी जैन- अभी जैन-कानपुर ट्रस्ट के प्रबंधक श्री संजीव जी जैन, श्री गंगाधर महतो, ए. सइदी, पुजारी शैलेन्द्र जैन, मुकेश महतो, पारस जैन समेत सभी कर्मचारी एवं मधुबन के आस-पास के प्रबुद्ध कई लोग उपस्थित थें।
Add Comment