भगवान महावीर के मोक्ष कल्याणक एवम दीपावली के अवसर पर ट्रस्ट के निहारिका परिसर के कलश मन्दिर में
दीपावली के अवसर पर ट्रस्ट के निहारिका परिसर के कलश मन्दिर में विराजमान श्री जी की शान्तिधारा वात्सल्य भवन में विराजित मुनि श्री 108 प्रशम सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 सुशय सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 अर्जित सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 प्रणव सागर जी महाराज द्वारा ट्रस्ट के वरीय प्रबन्धक श्री प्रदुमन कुमार जैन, पंडित शैलेन्द्र जैन के द्वारा सभी भक्तगणों के सानिध्य में करायी।
ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा ने भगवान महावीर के मोक्ष कल्याणक पर प्रकाश एवं खुशियों के इस पावन महापर्व "दीपावली" आप सब के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आये ऐसी कामना की ।
Add Comment