Our Blog

73वां गणतंत्र दिवस पर ट्रस्ट ने किया झंडोतोलन।

73वां गणतंत्र दिवस पर ट्रस्ट ने किया झंडोतोलन।

हमरा देश पूरे हर्ष उल्लास के साथ 73वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है, गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ पर देश की ताकत को पूरी दुनिया ने देखा, राजपथ पर 'नारी शक्ति' की झलक भी देखने को मिली. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सीमा भवानी के नेतृत्व में मोटरसाइकिल टीम ने गणतंत्र दिवस परेड में हैरत अंगेज करतब दिखाए । जब देश में गणतंत्र को इतने हर्षों उल्लास से मनाया जा रहा था था जैनियों के विश्वप्रसिद्ध तीर्थस्थल में स्थित आप सबकी लोकप्रिये संस्थान जो पिछले दो दसकों से लगातार इस क्षेत्र में बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों के निरंतर आवास व भोजन की सूविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ इस क्षेत्र में मानवसेवा में जनकल्याणकारी कार्यो में भी दुसरों के लिए मार्गदर्षन करने का कार्य कर रही है श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट, मधुबन नाम से तो आप परिचित ही है ।  तो भला इस जश्न में अपनी उपस्थिती क्यों न दर्ज करे, ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन जी अजमेरा-हजारीबाग के निर्देश पर ट्रस्ट के निहारिका प्रांगण में ट्रस्ट में यात्रा के लिए पधारे तीर्थ यत्रियों, ट्रस्ट के पदाधिकारियों व शिखरजी के प्रबुद्ध लोगों के बीच भव्य झंडोतोलन का आयोजन किया गया, ट्रस्ट पूर्व से ही गणतंत्र दिवस पर किसी ने किसी पदाधिकारियों के उपस्थिति में झंडोतोलन का करती आ रही है यह गणतंत्र दिवस भी ट्रस्ट के लिए खास रहा ट्रस्ट के नव निर्वाचित वर्तमना कोषाध्यक्ष सी.ए. श्री महेंद्र कुमार जी जैन - रांची ने झंडोतोलन किया, झंडोतोलन के उपरान्त ट्रस्ट के प्रबंधक श्री संजीव जैन ने उपस्थित सभी अंगतुकों से कोषाध्यक्ष महोदय का परिचय कराया वही ट्रस्ट में पाधरे आसाम के पार्षद श्री विकास कुमार जी जैन (छाबड़ा) का स्वागत ट्रस्ट के अधिकारियों ने किया।

73वां गणतंत्र दिवस पर ट्रस्ट ने किया झंडोतोलन।

दिलचस्प लहजे में गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर पार्षद जी सपरिवार यहां उपस्थित सभी आगंतुकों को आपने ओर आकर्षित करते हुवे आसामी अंदाज में स्वर्प्रथम ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महोदय को आसामी गमछा उढाकर सम्मान किया और पार्षद जी के पारिवारिक सदस्य श्री कमल कुमार जी पांड्या, श्री अजय कुमार जी पांड्या, श्री सुरेश जी रारा, श्री मनोज जी झांझरी, श्रीमती मंजू देवी पांड्या, श्रीमती पूजा पांड्या, श्रीमती मंजू रारा, श्रीमती नीलम छबड़ा – गोवहाटी ने ट्रस्ट के अधिकारियों को आसामी गमछा भेंट की जिसके बाद ट्रस्ट परिवार के ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर पधारे सभी आगंतुको का ट्रस्ट के वरिष्ठ प्रबंधक श्री प्रद्युमन जैन ने धन्यवाद दिया व आभार प्रकट की, ट्रस्ट के इस कार्यक्रम में तीर्थक्षेत्र कमेटी वरिष्ठ प्रबंधक श्री सुमन कुमार सिन्हा, कुंद कुंद कहान ट्रस्ट के प्रबंधक श्री प्रकाश भाई जैन, श्री प्रतिम जैन - रांची, श्री भरत साहू, श्री तेजनारायन मेहता, श्री मनीष जैन, श्री अंबिका राय, डॉ. ओम प्रकाश सिंह, श्री कैलाश अग्रवाल, श्री अशोक यादव, श्री भोला राम, श्री विनोद राम, श्री दिलीप तुरी, श्री शंभू सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थें। ट्रस्ट में कार्यरत श्री गंगाधर महतो, श्री ए सैदी, श्री भोला तिवारी, श्री प्रियेनाथ जैन, श्री मुकेश महतो, श्री अशोक दास, रॉबिन बनर्जी, पवन कुमार, तालों राम, आदि ने इस कार्यकर्म मे अपना बढ़ चढ़ कर योगदान दिया, झंडोतोलन व स्वागत के उपरांत सभी आगंतुकों को बूंदी मिठाई ट्रस्ट के ओर से भेट किया गया ।

73वां गणतंत्र दिवस पर ट्रस्ट ने किया झंडोतोलन।

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 

 

For Enquiry

Receptionist

Receptionist - 1

 8340298001

Receptionist - 2

 9608188948
 
Manager

 

Sanjeev Jain

 9431395497