ट्रस्ट के निहारिका परिसर में स्कॉलर बी एड कॉलेज के प्रशिक्षुओं जत्था पहुंचा।
दिनांक 05/02/2023 सुबह लगभग 11 बजे स्कॉलर बी एड कॉलेज-गिरीडीह के डी एल एड के प्रशिक्षु 45 छात्र-छात्राओं 9 एसिसेटन प्रोफेसर के साथ इस कॉलेज की हेड ऑफ डिपार्टमेंट हरदीप कौर ट्रस्ट के निहारिका परिसर पहुंची, र्स्वप्रथम इस ग्रुप को ट्रस्ट परिसर में बने श्री कलश मंदीर का दर्शन पुजन आरती आदि करने का स्वभाग्य मिला, साथ ही सभी छात्र-छात्राओं जैन धर्म के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई जिसे छात्र-छात्राओं, आचार्य बड़े ही उत्साह से समझ रहें थें, इस ग्रुप के आने की सूचना ट्रस्ट के अध्यक्ष महोदय श्री शिखरचंद जी पहाड़िया-मुम्बई एवं कोषाध्यक्ष महोदय श्री महेन्द्र जी जैन-रांची के ओर से थी, जिस पर ट्रस्ट के महामंत्री महोदय श्री राजकुमार जैन जी अजमेरा - हजारीबाग के निर्देशन पर ट्रस्ट की ओर से स्कॉलर बी एड कॉलेज-गिरीडीह की हेड ऑफ डिपार्टमेंट एवं आचार्य समेत सभी का तीलक एवं दुपट्टा उढाकर सम्मान किया गया, साथ ही ट्रस्ट के अध्यक्ष व कोषध्यक्ष महोदय ने इस शैक्षणिक भ्रमण यात्रा की मंगलमय कामना की, सभी छात्र-छात्राओं ने परिसर के जलपान गृह, कमरे आदि का लाभ के साथ-साथ जैनियों के सिद्धांत को परख रहे थें, इस दौरान हरदीप कौर ने कहा कि प्रशिक्षुओं के बौद्धिक विकास और क्षमता को बढ़ाने और निखारने के लिए परिभ्रमण बहुत ही आवश्यक होता है इससे प्रशिक्षु छात्रों में जानने की अनंत इच्छा जागृत होती है। प्रशिक्षुओं के साथ महाविद्यालय के सभी सहायक व्याख्याताओं ने प्रशिक्षुओं को पारसनाथ के ऐतिहासिक महत्वों से उन्हें अवगत कराते हुए उन्हें प्रकृति के गोद में बसे वहां की सभी बातों से रूबरू करने का प्रयास करेगें।
ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा-हजारीबाग ने कहा प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं एवं आचार्य का ट्रस्ट परिवार स्वागत करती है साथ मैं मानता हूं की इस पवित्र तीर्थ का दर्शन से सभी छात्रों के नियमित शैक्षणिक भ्रमण पर आने से जहाँ छात्र खुले वातावरण में शिक्षा को अपने व्यक्तिगत अनुभवों से परिभाषित करगें, वहीं शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों में एक अनुभूति जागृत होगी, जिससे वे भारत की विभिन्नताओं जैसे इतिहास, कला संस्कृति और भौगोलिकता को नजदीकी रूप से जान सकते है, इसके अतिरिक्त छात्रों में सामूहिक रूप से रहने की प्रवृति, नेतृत्व एवं निर्णय लेने की क्षमता का विकास होगा तथा आत्मविश्वास एवं भाई चारे की भावना प्रबल होगी। ट्रस्ट के भव्य व्यवस्था को देख कर प्रदीप कौर ने ट्रस्ट के सभी पदाधीकारियों का हृदय से धन्यवाद दी जिसके बाद सभी छात्र-छात्रओं का जत्था शिखरजी के अन्य मंदीरों के लिए रवाना हो गया, इस भ्रमण में मुख्य रूप से प्रो. शालीनी राजन, प्रो. सुधानेशु सेखर, प्रो. आशीष राज, प्रो. राजेंद्र प्रसाद, प्रो. प्रवीण मिश्रा, कॉलेज कर्मी मनीष जैन, बजरंगी कुमार समेत कई प्रशिक्षु शामिल थें।
Add Comment