Our Blog

शाश्वत ट्रस्ट ने किया मधुबन के सभी संस्था में कार्यरत कर्मचारियों व मजदूरों को कंबल वितरण

शाश्वत ट्रस्ट ने किया मधुबन के सभी संस्था में कार्यरत कर्मचारियों व मजदूरों को कंबल वितरण

वर्तमान में हमारा सम्पूर्ण देश विश्वव्यापी कोरोना महामारी की भयंकर आपदा से जूझ रहा है, इसका प्रभाव कुछ क्षेत्रों में ज्यादा ही देखने को मिल रहा है, जैसे कि जैनियों के विश्वप्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री सम्मेदशिखरजी में भी इसका प्रभाव अधिक पड़ा है । बाहर से आने वाले श्रद्धालु वर्तमान समय में न के बराबर श्री सम्मेदशिखरजी पहुँच रहे हैं । इसका सीधा असर शिखरजी के सभी संस्थानों पर भी दिखाई पड़ रहा है, संस्थान के कर्मचारियों, छोटे-बडे व्यापारियों आदि में निराशा दिखाई पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर ठंड का भी मौसम अपने चरम सीमा पर है, इस हाड़ कंपाती ठंड में वैसे भी लोगों का जीना मुहाल हो गया है, जिनके पास ठंड से बचने के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं है, ऐसे में मधुबन स्थित श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट ने जगदीश जैन-पानीपत के सौजन्य से मधुबन की सभी संस्थाओं के कर्मचारियों को कम्बल वितरण किया। कार्यक्रम को प्रारम्भ करते हुए सबसे पहले इस कोरोना काल में समाज के कुछ लोगों का सम्मान भी किया गया जो निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा संस्था को दे रहे हैं वैसे ही मधुबन समाज से श्रेयांश कुमार जैन जो ऐसे काल में लगातार श्री पार्श्वनाथ टोंक पर बाहर के तीर्थ यात्रियों की ओर से शांतिधारा अभिषेक करा रहे हैं, जिन्होने कड़कड़ाती ठण्ड तथा घनघोर वर्षात के मौसम में भी उत्साह बिखेरते हुए नित्य पर्वत के आयोजन को सफल बनाया , जो श्रद्धालु अपने घर से यात्रा के लिए श्री सम्मेदशिखरजी नहीं आ पा रहें हैं उन्हे शाश्वत तीर्थराज के दर्शन आँनलाइन करवाये जा रहे हैं, ऐसे में श्रेयांश के उत्साहवर्द्धक कार्य को देखते हुए ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा ने उनका सम्मान ट्रस्ट का मोमेंटो दे कर किया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की, इसके बाद महामंत्री के द्वारा कंबल वितरण की शुरूआत की गई, कम्बल पाकर लोगों ने ट्रस्ट टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की बल्कि यह भी कहा कि इतने दिनों से उनकी कोई सुध नहीं ले रहा था।

शाश्वत ट्रस्ट ने किया मधुबन के सभी संस्था में कार्यरत कर्मचारियों व मजदूरों को कंबल वितरण

बताया जाता है कि मधुबन स्थित श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट की योजना इसके बाद भी मधुबन पंचायत के आस-पास के गांवों में कंबल वितरण करने की है, इस योजना के तहत उन गांवों में भी जाकर कंबल वितरण किये जायेगे जो आम तौर पर बाहरी दुनिया से पूरी तरह कटे हुए हैं, इन गांवों में वाहनों का जाना तो दूर पैदल पहुंचना भी बहुत दुष्कर कार्य है। ट्रस्ट के महामंत्री राजकुमार जैन ने कहा कि ट्रस्ट इस कार्यक्रम को एक अभियान की तरह ले रहा है । कंबल वितरण अभी एक या दो सप्ताह और चलेगा साथ ही साथ उनकी यह कोशिश भी रहेगी कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति छूट न जाये, जैन तीर्थ यात्रियों को पारसनाथ पर्वत की यात्रा कराने वाले मेहनतकश कर्मचारियों व मजदूरों को प्रथम चरण में सभी संस्था के 500, दूसरे चरण 600, तीसरे व चौथे चरण में 1500 से अधिक कर्मचारियों व मजदूरों को इसका लाभ मिला है।

ट्रस्ट द्वारा इन क्षेत्रों में न केवल कंबल वितरण किया जाता है बल्कि सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्य भी समय-समय पर जैसे विकलांग शिविर, प्रि. कैंसर शिविर, वृक्षा रोपण शिविर, लाॅकडाउन में राशन वितरण, खेल-कूद के क्षेत्रों में भी कई आयोजन भी करते आ रहा है। कम्बल वितरण के मौके पर तीर्थक्षेत्र कमेटी के प्रबंधक देवेन्द्र जैन, कुन्द-कुन्द ट्रस्ट के प्रबंधक प्रकाश भाई, सेवायतन के प्रबंधक कैलाश जैन, स्वच्छता समिति के अध्यक्ष बबलु जी, ट्रस्ट के वरीय प्रबंधक प्रदुमन जैन, प्रबंधक संजीव जैन, ऑफिस एड्मिनिस्ट्रेटर ए.सईदी, पवन शर्मा, अनूप जैन, गंगाधर महतो, मुकेश महतो, अशोक दास, शैलेन्द्र जैन पुजारी, प्रियनाथ जैन, रोबिन बनर्जी, समेत अन्य कई लोग उपस्थित थें।

शाश्वत ट्रस्ट ने किया मधुबन के सभी संस्था में कार्यरत कर्मचारियों व मजदूरों को कंबल वितरण

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 

 

For Enquiry

Receptionist

Receptionist - 1

 8340298001

Receptionist - 2

 9608188948
 
Manager

 

Sanjeev Jain

 9431395497