शाश्वत ट्रस्ट ने मधुबन पंचायत के सूदूढ़वर्ती क्षेत्र के जरूरतमंदो के बीच कम्बल वितरण की योजना का किया प्रारम्भ।
ठंड का मौसम प्रारम्भ चुका है गिरिडीह जिला का शिखरजी जैनियों का विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल है वर्तमान में यहां देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु दर्शन-पूजन आदि के लिए देश-विदेश से पाधार रहें हैं, शिखरजी में बड़ी संख्या में डोली मजदूर हैं जो पधारें तीर्थयात्रियों की यात्रा करातें है, ऐसे में मधुबन स्थित श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट ने श्री जगदीश जैन-पानीपत के सौजन्य से ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा-हजारीबाग के निर्देश पर यहां के डोली मजदूरों व जरूरतमंदो के बीच कम्बल वितरण का आयोजन प्रारम्भ किया है, प्रथम चरण में ट्रस्ट में पधारें आर.बी.आई. के डिप्टी गर्वनर श्री महेश जैन व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती आभा जैन - मुम्बई के हांथों से डोली मजदूरों को कम्बल वितरण प्रारम्भ किया गया, इस मौके पर ट्रस्ट के श्री अनिल जैन-दुर्गापुर, श्री एन.सी. जैन- दिल्ली, श्रीमती निना जैन (टाईम्स ऑफ इंडिया) - दिल्ली, श्री जिनेश जैन-जबलपुर, श्री रमेशचंद जैन–जबलपुर, श्री आदिश जैन–दिल्ली, श्री विमल प्रसाद जैन-अहमदाबाद, श्रीमती मंजुला जैन-अलीगढ़, श्रीमती प्रमिला जैन-दिल्ली, श्री राजेंद्र कुमार जैन-दिल्ली संयुक्त रूप से उपस्थित थें। ट्रस्ट के महामंत्री ने बताया की ट्रस्ट कम्बल विरतण कार्यक्रम को पूर्व वर्ष की तरह ही एक अभियान के रूप में लेगा, ट्रस्ट के हर आयोजन का विशिष्ट उद्देश निहित है उदाहरण स्वरूप खेल-कुद का आयोजन कर जहां नई प्रतिभा को तलाशने एवं उसे प्रशिक्षित करना है बल्कि युवाओं को खेल से जोड़कर उन्हे उचित मंच उपलब्ध करवाते हुए भटकाव से रोकना है दुसरी ओर अध्ययनरत विद्यार्थियों में प्रतिभा की पहचान करने एवं उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु निरंतर इस तरह के आयोजन किये जाने का भी प्रयास रहेगा। आज ट्रस्ट में पधारें विशेष अतिथियों के कर कमलों से कम्बल वितरण प्रारम्भ किया गया यह ट्रस्ट के लिए स्वभाग्य की बात है ।
ट्रस्ट के प्रबंधक श्री संजीव जैन ने ट्रस्ट इस योजना की रूप-रेखा को कार्यक्रम में उपस्थित सभी के बीच रखते हुए बताया की ट्रस्ट इस क्षेत्र में पिछडे़ वर्गों के उत्थान के लिए पूर्व में कई योजनात्मक कार्य कर चुका है और भविष्यि के सम्भावनाओं के प्रति गंभीर है इसी उद्देश्य की पुर्ति के निमित ही जैसे-जैसे ठंड अपने चरम सिमा पर पहुचेगा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ट्रस्ट की टीम मधुबन पंचायत के सूदूरवर्ती क्षेत्रो में जरूरतमंदो के बीच यह कम्बल वितरण में और भी प्रबल होगी यह कार्यक्रम निरन्तर चलता रहेगा। कम्बल वितरण के मौके पर तीर्थक्षेत्र कमेटी के मधुबन के कई प्रबुद्ध लोग, ट्रस्ट के अनुप जैन, शैलेन्द्र जैन, गंगाधर महतो, ए सईदी, मुकेश महतो, भोला तिवारी, अशोक दास, पवन माली, रोबिन बनर्जी, समेत अन्य कर्मचारीगण भी कार्यकर्म में सहयोग के तौर पर उपस्थित थें।
Add Comment