ट्रस्ट के महामंत्री ने पारसनाथ-मधुबन-गिरिडीह रेल लाईन बजट आवंटित करने हेतु लिखा पत्र।
श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेद्शिखर ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री श्री अमित भाई शाह, केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन, केन्द्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल, केन्द्रीय रेलवे बोर्ड के चेयरमेन श्री सुनीत शर्मा, रेलयात्री सेवा कमेटी - चेयरमैन श्री रमेश चन्द्र रत्न, सांसद श्री चन्द्र प्रकाश चौधरी समेत देश के कई अधिकारियों लिखा पत्र।
ट्रस्ट के महामंत्री ने अपने पत्र में कहा की श्री सम्मेदशिखर जैनियों की महानतम् तीर्थस्थल है जहाँ 24 तीर्थंकरों में से 20 तीर्थंकरो ने निर्वाण प्राप्त किया है, जिनके पूजन अर्चन के लिये देश-विदेश से लाखों तीर्थ यात्री प्रति वर्ष आते हैं, यह श्री सम्मेदशिखरजी (मधुबन) “जिला-गिरिडीह में स्थित” जैन धर्मावलम्बियों का सबसे बड़ा एवं पूजनीय तीर्थस्थल है, यह क्षेत्र पारसनाथ स्टेशन से लगभग 25 किलोमीटर दूरी पर है, भारत सरकार द्वारा 2018-19 के बजट में पारसनाथ मधुबन गिरिडीह रेल लाईन परियोजना के अंतर्गत पारसनाथ स्टेशन ईसरी बाजार से मधुबन (श्री सम्मेदशिखरजी) होते हुए गिरिडीह तक लगभग 902 करोड़ 86 लाख की लागत से 49 कि.मी. लम्बी रेल लाईन बिछाने की घोषणा की गई थी, इस रेल लाईन को पारसनाथ में मधुबन, चिरकी, पालगंज, बराकर, महेशलुंडी होते हुए गिरिडीह में कोडरमा-मधुपुर रेलवे लाईन से जोड़ने का प्रस्ताव है, दिनांक 04 मार्च 2019 को सांसद श्री रविन्द्र पांडेय, रेलवे डीआरएम श्री अनिल कुमार मिश्रा एवं अन्य रेलवे अधिकारियों की उपस्थिति में इस रेल लाईन का भूमि पूजन भी किया जा चुका है, साथ ही पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बताया गया था कि सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो चुका है और शिलान्यास के साथ ही निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करने का निर्देश रेलवे के निर्माण विभाग को दिया जायेगा, जानकारी के अनुसार इस रेलखंड पर पुलों के निर्माण से लेकर पहाड़ी इलाकों से रेल के गुजरने का मार्ग अदि का नक्शा तैयार होकर रेलवे बोर्ड की मोहर भी लग चुकी है।
ट्रस्ट के महामंत्री ने समस्त जैन समुदाय एवं अन्य यात्रियों की ओर से पत्र में निवदेन करते हुए लिखा है कि करोड़ो लोगों की आस्था के केन्द्र शाश्वत सिद्धक्षेत्र श्री सम्मेदशिखरजी की यात्रा को सुविधाजनक बनाने हेतु पारसनाथ-मधुबन-गिरिडीह रेल लाईन के लिए बजट आवंटित कर निर्माण कार्य को अतिशीघ्र आरम्भ करने हेतु निर्देश जारी करते हुए समस्त भारतवर्षीय जैन समाज एवं शिखरजी की यात्रा करने वाले यात्रियों को अनुग्रहित करेंगे।
1 Comments
Really good decision
Add Comment