कोरोना काल में श्री सम्मेदशिखरजी की प्रथम समुह यात्रा
सौभाग्य बुला रहा है: श्री शीलचन्द पवन कुमार जी जैन परिवार - गाजियाबाद वालों ने इस कोरोना काल में 300 लोगों के एक समुह को दिनांक 13 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2020 तक श्री सम्मेदशिखरजी की यात्रा करवा कर पुण्य अर्जित किया, साथ ही ट्रस्ट के शाश्वत विहार (निहारिका) व शाश्वत भवन में ठहर कर ट्रस्ट का गौरव बढ़ाया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा ने इस समुह के स्तम्भ श्री मनीष जैन, श्री रवि जैन, श्री संजय जैन, श्री अनुज जैन, श्री तरूण जैन के साथ यात्रा कमांडर श्री विनोद कुमार जैन (एडवोकेट) एवं विशेष रूप से श्रीमती अर्चना जैन एवं श्री राकेश जैन - गाजियाबाद वाले का हृदय से धन्यवाद किया और ग्रुप में पधारें सभी तीर्थ यात्रियों का आभार व्यक्त किया, महामंत्री जी के निर्देष पर ट्रस्ट के वरिष्ठ प्रबंधक श्री प्रदुमन कुमार जैन, प्रबंधक श्री संजीव जैन ने सभी आगंतुकों का तिलक व पटके से सम्मान किया और ट्रस्ट का स्मृति चिन्ह भेंट कर ग्रुप आयोजकों को सम्मानित किया।
श्री राकेश जैन व श्री मनीष जैन - गाजियाबाद वालों ने बताया कि संस्कार प्रणेता ज्ञानयोगी मुनि श्री 108 सौरभसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद एवं पावन प्रेरणा से यह पंचम मंगल यात्रा श्री सम्मेदशिखरजी की महायात्रा के रूप में सफल हुई है।
3 Comments
Really a great job all of them done
God bless them
Very Nice and active step for others Jain families to come out and visit Teerth Raj Shree Dammed Shikhajee
संस्कार प्रणेता ज्ञानयोगी मुनि श्री 108 सौरभसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद एवं पावन प्रेरणा से पंचम मंगल यात्रा श्री सम्मेदशिखरजी की महायात्रा के रूप में सफल हुई है।इस शुभ कार्य के लिए आयोजन समिति को बहुत बहुत बधाई ।
Add Comment