Our Blog

लगातार बारिश व कंकनाती ठंड के बीच ट्रस्ट ने मधुबन पंचायत में 200 जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण

लगातार बारिश व कंकनाती ठंड के बीच ट्रस्ट ने मधुबन पंचायत में 200 जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण

श्री सम्मेदशीखर में आज सुबह भी इस कड़ाके के ठंड में बारिश हुई बतातेचले की झारखंड के लगभग सभी क्षेत्रों में रविवार से ही हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है। जैसा कि आपको कल भी अवगत कराया गया था बारिश के बाद रही सही कसर सर्द हवाओं और कोहरे ने पूरी कर दी, मौसम के इस मिजाज से सूबे में सर्दी का सितम एक बार फिर बढ़ता ही जा रहा है, बारिश के बाद दिनभर कभी धूप कभी बदल और सर्द हवाओं के कनकनी ठंड का असर जन जीवन पर साफ दिख रहा है ऐसे मौसम में भी श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर ट्रस्ट, मधुबन की टीम मधुबन पंचायत के कई गावों में जा कर जरूरतमंदों को कम्बल वितरण वितरण किया इस क्रम में ट्रस्ट की टीम प्रथम दौर में मधुबन पंचाय के बगदाहा, लहढ़बेड़ा, सिंहपुर, गांव पहुंची जहां पहुंचने पर इस गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग ट्रस्ट की वितरण टीम का प्रतीक्षा कर रहे हों इस गांव के प्रबुद्ध व्यक्तियों के सहयोग से ट्रस्ट की टीम को असहाय जरूरतमंदों की सूची प्राप्त हुई सूची के अनुसार सभी को कम्बल दिया गया। दूसरे दौर में ट्रस्ट की टीम मधुबन पंचायत के बेड़ी गांव में पहुंची यहां भी वहीं दृश्य देखने को मिला सैकड़ो लोगों की उपस्थिति यहां भी थी जिसमें बेड़ी, पिपराडीह, पारसनाथ, मोजपुर, भोलाटांड, दलूआडीह,गांव के लोगो एक ही जगह पर उपस्थित थें बताते चले की यह मधुबन पंचायत का बहुत ही सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आता, बिना किसी देरी के ट्रस्ट की टीम ने पूर्व अनुसार क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों से प्राप्त सूची के अनुसार सभी को कम्बल प्रदत्त किया दूसरे दौर के समापन के बाद तीसरे दौर का कार्य के लिए ट्रस्ट की टीम जलपान के बाद मधुबन पंचायत के जयनगर, जोभी पिपराडीह आदि गांवों में जा पहुंची यहां भी यहां भी पूर्वनुसार कम्बल वितरण किया गया। आज के इस मानव सेवा कार्य में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री महेंद्र कुमार जी जैन, रांची एवम प्रमित जैन-रांची मुख्य रूप से उपस्थित हो कर कम्बल वितरण कर रहे थें । वहीं मधुबन ग्राम के श्री तेजनारायण मेहता जी, श्री भरत साहू जी, श्री दिलीप तुरी जी, श्री कैलाश अग्रवाल जी, जयनगर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री पूरन मांझी जी, बगदहा गांव के श्री विजय सोरेन, श्री इतवारी सोरेन, श्री लालो टुटू, शिक्षक श्री संतोष कुमार महतो, डहिया गांव के श्री लक्ष्मीकांत महतो, बेड़ी गांव के श्री दुलारचंद महतो, श्री सुरेंद्र राय, श्री इतवारी राय, श्री रोहित ठाकुर, ठूंठा गोडा गांव के श्री उमेश कुमार महतो आदि भरपूर सहयोग ट्रस्ट को प्राप्त हुआ ।

लगातार बारिश व कंकनाती ठंड के बीच ट्रस्ट ने मधुबन पंचायत में 200 जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री सी.ए. महेंद्र कुमार जैन-रांची ने कहां की आज मुझे भी इन कार्यक्रमों में आने का स्वभाग्य प्राप्त जो हम ने देखा कम्बल वितरण के सफल कार्यक्रम में ट्रस्ट की पूरी टीम बहुत बेहतरीन कार्य कर रही ट्रस्ट की टीम में वरिष्ठ प्रबंधक श्री प्रद्युमन कुमार जैन, प्रबंधक श्री संजीव जैन, ऑफिस एडमिंस्ट्रेटर ए सैदी, श्री गंगाधर महतो, श्री मुकेश महतो, श्री भोला तीवारी, श्री अशोक  दास, श्री तालो मूर्मू, श्री कोलेशवर महतो आदि व यहां के प्रबुद्ध लोगों के अथक प्रयास के बाद ही असहाय जरूरतमंदों तक पहुंचा जा रहा है।
ट्रस्ट के प्रबंधक श्री संजीव जैन ने बताया की आज इन गांवों में लगभग 200 जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया है, विदित हो की ट्रस्ट द्वारा कम्बल वितरण का आयोजन जगदीश जैन-पानीपत के सौजन्य से ट्रस्ट के अध्यक्ष शिखरचंद जी पहाड़िया-मुंबई, महामंत्री राजकुमार जैन अजमेरा-हजारीबाग के निर्देशन में हो रहा है।

लगातार बारिश व कंकनाती ठंड के बीच ट्रस्ट ने मधुबन पंचायत में 200 जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 

 

For Enquiry

Receptionist

Receptionist - 1

 8340298001

Receptionist - 2

 9608188948
 
Manager

 

Sanjeev Jain

 9431395497