लगातार बारिश व कंकनाती ठंड के बीच ट्रस्ट ने मधुबन पंचायत में 200 जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण
श्री सम्मेदशीखर में आज सुबह भी इस कड़ाके के ठंड में बारिश हुई बतातेचले की झारखंड के लगभग सभी क्षेत्रों में रविवार से ही हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है। जैसा कि आपको कल भी अवगत कराया गया था बारिश के बाद रही सही कसर सर्द हवाओं और कोहरे ने पूरी कर दी, मौसम के इस मिजाज से सूबे में सर्दी का सितम एक बार फिर बढ़ता ही जा रहा है, बारिश के बाद दिनभर कभी धूप कभी बदल और सर्द हवाओं के कनकनी ठंड का असर जन जीवन पर साफ दिख रहा है ऐसे मौसम में भी श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर ट्रस्ट, मधुबन की टीम मधुबन पंचायत के कई गावों में जा कर जरूरतमंदों को कम्बल वितरण वितरण किया इस क्रम में ट्रस्ट की टीम प्रथम दौर में मधुबन पंचाय के बगदाहा, लहढ़बेड़ा, सिंहपुर, गांव पहुंची जहां पहुंचने पर इस गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग ट्रस्ट की वितरण टीम का प्रतीक्षा कर रहे हों इस गांव के प्रबुद्ध व्यक्तियों के सहयोग से ट्रस्ट की टीम को असहाय जरूरतमंदों की सूची प्राप्त हुई सूची के अनुसार सभी को कम्बल दिया गया। दूसरे दौर में ट्रस्ट की टीम मधुबन पंचायत के बेड़ी गांव में पहुंची यहां भी वहीं दृश्य देखने को मिला सैकड़ो लोगों की उपस्थिति यहां भी थी जिसमें बेड़ी, पिपराडीह, पारसनाथ, मोजपुर, भोलाटांड, दलूआडीह,गांव के लोगो एक ही जगह पर उपस्थित थें बताते चले की यह मधुबन पंचायत का बहुत ही सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आता, बिना किसी देरी के ट्रस्ट की टीम ने पूर्व अनुसार क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों से प्राप्त सूची के अनुसार सभी को कम्बल प्रदत्त किया दूसरे दौर के समापन के बाद तीसरे दौर का कार्य के लिए ट्रस्ट की टीम जलपान के बाद मधुबन पंचायत के जयनगर, जोभी पिपराडीह आदि गांवों में जा पहुंची यहां भी यहां भी पूर्वनुसार कम्बल वितरण किया गया। आज के इस मानव सेवा कार्य में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री महेंद्र कुमार जी जैन, रांची एवम प्रमित जैन-रांची मुख्य रूप से उपस्थित हो कर कम्बल वितरण कर रहे थें । वहीं मधुबन ग्राम के श्री तेजनारायण मेहता जी, श्री भरत साहू जी, श्री दिलीप तुरी जी, श्री कैलाश अग्रवाल जी, जयनगर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री पूरन मांझी जी, बगदहा गांव के श्री विजय सोरेन, श्री इतवारी सोरेन, श्री लालो टुटू, शिक्षक श्री संतोष कुमार महतो, डहिया गांव के श्री लक्ष्मीकांत महतो, बेड़ी गांव के श्री दुलारचंद महतो, श्री सुरेंद्र राय, श्री इतवारी राय, श्री रोहित ठाकुर, ठूंठा गोडा गांव के श्री उमेश कुमार महतो आदि भरपूर सहयोग ट्रस्ट को प्राप्त हुआ ।
Add Comment