ट्रस्ट के निहारिका परिसर में झारखण्ड राज्य शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो जी आगमन
जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री सम्मेदेशिखर जी सिद्ध क्षेत्र में स्थित श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तिर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट – मधुबन के निहारिका परिसर में झारखण्ड राज्य शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो जी आगमन हुआ, ट्रस्ट के वर्तमान महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा-हजारीबाग राज्य के मंत्री महोदय से मुखर हो कर शिष्टाचार मुलाकात कि जिस दौरान ट्रस्ट के महामंत्री महोदय ने उनके स्वास्थ की जानकारी लेते हुए मधुबन की कई मुल समस्याओं के ओर ध्यान भी आकर्षित कराया। जिस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए आश्वासन दिया की बहुत जल्द सभी विकास कार्य धरातल पर दिखेगा।आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज के 'महापारना' अवसर पर ट्रस्ट के महामंत्री ने अन्र्तमना के पदाधिकारी के साथ आगामी महोत्सव लिए उन्हें आमंत्रित किये
इस खास मौके पर ट्रस्ट के प्रबंधक श्री संजीव जैनए मुख्य रिसेप्शनिस्ट श्री गंगाधर महतोए ऑफिस एडमिनिस्ट्रेटर ए. सैदी आदि ने मंत्री महोदय का तिलक व पट्टा भेंट कर सम्मान किएं, जिसके बाद मंत्री महोदय निहारिका से प्रस्थान कर गयें। पूर्व से ही शिक्षा मंत्री जी ट्रस्ट से जुड़े हुए है, अपने विधानसभा क्षेत्र में विधायक रहते हुए भी ट्रस्ट के कई जनकल्याणकारी कार्यों में उपस्थित हो कर ट्रस्ट के कार्यों की सरहना करते हुए सोभा को बढ़ाया है। ट्रस्ट मंत्री महोदय के पधारने पर खुद को गौरवांवित व शौभग्यशाली महसूस कर रहा है। इस मौके पर श्री चन्द्र कुमार जी काला-कोलकाता (जे. के. मशाला वाले) श्री आकाश जी जैन (अन्र्तमना) उत्तर प्रेदश प्रकाश भवन के प्रबंधक श्री सुजित सिन्हा जीए झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष श्री महावीर मुर्मू, मुक्ति मोर्चा के मिडिया प्रभारी श्री दिलिप टुडु, श्री मुकेश महतो, पंडित श्री शैलन्द्र जैन, श्री विशाल जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
Add Comment