ट्रस्ट द्वारा विगत 10 दिनों से चल रहे कंबल वितरण योजना का सफल समापन समारोह
ट्रस्ट विगत दस दिनों से इस हाड़ कंपाती ठंड को दखते हुए श्री सम्मेदशिखरजी के समस्त संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों व मजदूरों को कम्बल वितरण करते आ रहा है, इसी कर्म में आज ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा के निर्देशानुसार ट्रस्ट की एक टीम प्रबंधक श्री संजीव जैन की अगुवाई में शिखरजी स्थित गौशाला में अपनी सेवा दे रहे हैं कर्मचारियों व मजदूरों के बीच कंबल वितरण करने पहुंचे, कंबल पाकर सभी कर्मचारियों व मजदूरों ने ट्रस्ट को धन्यवाद किया, बताते चले कि ट्रस्ट अपने लक्ष्य को पूरा करते हुए इस योजना के समापन की ओर है, दिनांक 21 जनवरी समय 11:00 बजे ट्रस्ट संयुक्त रूप भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के साथ पीरटांड़ प्रखंड के दीव्यांगो के बीच कम्बल वितरण कर इस योजना का सफल समापन मधुबन ग्राम के प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति करेगी जिसमे मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी - पीरटांड, विशिष्ट अतिथि अंचलाधिकारी - पीरटांड़ एवं थाना प्रभारी - मधुबन होंगे, यह अवसर ट्रस्ट के लिए गौरवान्वित है।
Add Comment