श्री सम्मेदशिखरजी में आयोजित नेत्र शिविर में सभी मरीजों को ट्रस्ट ने कम्बल उपलब्ध कराया
बारिश के बाद कन कनाती सर्द हवा हाड़ कंपाती ठंड ने तो मानो लोगों का जीना ही मुहाल कर दिया है, इस ठंड के बीच चौबीस तीर्थंकरों की निर्वाण पावन तपोभूमि श्री सम्मेदशिखरजी में श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट कम्बल वितरण की योजना विगत कई दिनों से श्री जगदीश जी जैन - पानीपत के सौजन्य से मानवीय परोपकारी कार्य करता आ रहा है जिससे वृद्ध असहाय महिलाओं-पुरूषों, दिव्यांगजनों इसका सीधा लाभ मिल रहा है, ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा को नेत्र शिविर की जानकारी मिली उन्होने तत्काल ट्रस्ट के अधिकारियों को निर्देश दिए की जैन हॉस्पिटल में असहाय लोग अपना नेत्र का ऑपरेशन कराने आए है उन सभी मरीजों को कम्बल उपलब्ध कराया जाय, ट्रस्ट की एक टीम महामंत्री के निर्देशानुसार 150 कम्बल के साथ रात्रि 7 बजे जैन हॉस्पिटल मधुबन पहुंची जिसमे मुख्य रूप से ट्रस्ट के प्रबंधक श्री संजीव जैन के अगुवाई में श्री गंगाधर महतो, ए.सैदी, मुकेश महतो, प्रियेनाथ जैन आदि जैन हॉस्पिटल मधुबन पहुंच कर हॉस्पिटल के अधिकारियों व कर्मचारियों के सहायता से सभी मरीजों को कम्बल उपलब्ध कराया मौके पर हॉस्पिटल के डा. यू. एन. सिंह, डा. एम.के. मिश्रा, श्री ओम प्रकाश सिंह, श्री नाथूलाल, श्री रघुनंदन सिंह, श्री संतोष सिंह, देबू तुरी, रती तुरी, रामेश्वर सिंह कोलकाता से आए चिकित्सक देबू तुरी, रति तुरी एवम श्री रमेश सिंह के साथ पूरी टीम ने ट्रस्ट को अपना पूरा सहयोग दिया, ट्रस्ट के प्रबंधक श्री संजीव जैन ने सभी के इस सहयोग का आभार व्यक्त किया और बताया ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिखरचंद जी पहाड़िया - मुम्बई एवं महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा - हजारीबाग के निर्देष पर ट्रस्ट में कम्बल वितरण का योजना इस ठंड में चल रहा है।
ट्रस्ट के वरिष्ट प्रबंधक श्री प्रदूमन कुमार जैन ने बताया ट्रस्ट के इस परोपकारी कार्य का लाभ कुल 117 मरीजों को मिला है, इसके अतिरिक्त शिखरजी के गौशाला के कर्मचारियों को भी ट्रस्ट की कम्बल दिया गया है। बताते चलें की न्यूं मंदिर समिति - कोलकाता मानव कल्याणकारी कार्य के क्षेत्र में नेत्र शिविर का आयोजन शिखरजी में करती आ रही है, डा. डी बसक एवं उनके टीम इस सफल ऑपरेशन शिविर में अपना योगदान दे रहे हैं, डॉक्टर की टीम ने कहा की इस हाड़ कंपाती ठंड में मरीज कम्बल पाकर ट्रस्ट की भुरी भुरी प्रसंशा कर रहे थे, इस मानवीय परोपकारी कार्य में ट्रस्ट ने भी अपनी भूमिका निभाई जो ट्रस्ट के कम्बल वितरण योजना को ओर भी गोरवान्वित करता है।
Add Comment