Our Blog

ट्रस्ट परिवार ने शोक सभा का आयोजन कर वरिष्ठ प्रबंधक श्री प्रद्युमन कुमार जी जैन को श्रद्धांजलि अर्पित की

ट्रस्ट परिवार ने शोक सभा का आयोजन कर वरिष्ठ प्रबंधक श्री प्रद्युमन कुमार जी जैन को श्रद्धांजलि अर्पित की

श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर ट्रस्ट, मधुबन के निहारिका परिसर में ट्रस्ट के वरिष्ठ प्रबंधक श्री प्रद्युमन कुमार जी जैन के स्मृति में शोक सभा का आयोजन 11 बजे सुबह किया गया, उनके परलोक गमन पर ट्रस्ट के मंत्री श्री प्रभात जी सेठी, मधुबन के लगभग सभी संस्था के प्रबंधक, कर्मचारी समेत आस पास के प्रबुद्ध लोगों ने भी शोक सभा मे पहुँच कर श्री प्रद्युमन जी जैन के लिए 2 मिनट का मौन रखा, सभी ने उनके लिए श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि, पुष्पांजलि व बाक्यांजलि अर्पित किए व दिवगत आत्मा की शांति के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की। 

ट्रस्ट परिवार ने शोक सभा का आयोजन कर वरिष्ठ प्रबंधक श्री प्रद्युमन कुमार जी जैन को श्रद्धांजलि अर्पित की

ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा जी ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए कहा की मार्च के महीना श्री प्रद्युमन जी अपना रूटीन चेकअप करा कर ट्रस्ट में कार्य पर वापस आए थें, पुनः तबियत थोड़ी बिगड़ी ही थी की वो वापस घर उत्तरप्रदेश के सहारनपुर 12 अप्रैल को गए, अभी इलाज के लिए गए केवल 20 से 22 दिन ही बीता होगा, डॉक्टरों ने एक सप्ताह पहले बताया की कैंसर का 3rd stage है, जिसे सुन कर मेरे पैर की नीचे से मानो जमीन ही खिसक गई और कल उनके निधन की खबर शाश्वत ट्रस्ट के लिए अपूर्णीय क्षति है। उनका निधन उनके पैतृक गांव सहारनपुर के चिलकाना में ही हुआ, सच मानिए तो शाश्वत ट्रस्ट ने एक अनमोल रतन खो दिया । ट्रस्ट को उन्होंने अपने जीवन का अनमोल समय दिया है लाखों तीर्थ यात्री को उन्होंने अपने विन्रम स्वभाव और कुशल प्रबंधन से जोड़ॆ रखा, इस संसार से उनके विदा होने के क्षणों में शाश्वत ट्रस्ट परिवार अत्यंत दुखी है और उनकी विदेह यात्रा उनकी भव मुक्ति की प्रार्थना करता है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिजनों और उनके चाहने वाले श्रद्धालुओं को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करे। ट्रस्ट के प्रबंधक श्री संजीव जैन ने बताया की ट्रस्ट वर्तमान अध्यक्ष श्री शिखरचंद जी पहाड़िया, मुंबई, ट्रस्ट उपाध्यक्ष श्री प्रदीप जी, आगरा, ट्रस्ट के पूर्व महामंत्री श्री छीतर मल जी पाटनी, हजारीबाग, कोषाध्यक्ष श्री महनेद्र जी जैन, ट्रस्टी श्री जम्बू प्रसाद जी जैन समेत सभी ट्रस्टियों ने उनके जाने का बेहद दुःख जताया है। ट्रस्ट परिवार के साथ साथ उनसे जुड़े लाखों श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई हैं कल से आज तक सैकड़ों लोगों ने फोन कर अपनी संवेदना प्रकट कर रहें हैं, शोक सभा के मौके पर ट्रस्ट के प्रबंधक श्री संजीव जैन, कमेटी के वरिष्ठ प्रबंधक श्री सुमन सिन्हा, प्रबंधक श्री देवेंद्र जैन, श्री पवन शर्मा ट्रस्ट के श्री गंगाधर महतो, श्री सायलेंद्र जैन, श्री प्रियेनाथ जैन, श्री नागेश्वर महतो, श्री बुलाकी राम, श्री अनूप जैन, श्री नवल किशोर राम, श्री कमल पत ठाकुर, तपन मंडल, उमाकन मंडल, सोमरी देवी, बढ़ी देवी समेत लगभग ट्रस्ट के सभी कर्मचारी उपस्थित थें वही मधुबन के अन्य संस्था के प्रबंधकों में प्रकाश भाई, विजय सिन्हा, सुजीत सिन्हा, राजीव पांडे, अभिषेक सिंह, समाज सेवी कैलाश अग्रवाल, अमर तुरी, अर्जुन मोदी, सुनील गुप्ता, अमित चंद्रवांसी, भोला राम, आशीष मंडल, मनोज मंडल आदि सैकड़ों लोगों उपस्थित हुए। 

ट्रस्ट परिवार ने शोक सभा का आयोजन कर वरिष्ठ प्रबंधक श्री प्रद्युमन कुमार जी जैन को श्रद्धांजलि अर्पित की

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 

 

For Enquiry

Receptionist

Receptionist - 1

 8340298001

Receptionist - 2

 9608188948
 
Manager

 

Sanjeev Jain

 9431395497