ट्रस्ट ने जश्न-ए-आज़ादी के 76वां वर्षगांठ को उमंग के साथ धुम-धाम मनाया
देश के जश्न-ए-आज़ादी के 76वीं वर्षगांठ के अवसर को ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए 77वाँ स्वतंत्रता दिवस ट्रस्ट द्वारा संचालित धर्मशाला 'निहारिका' में विभिन्न प्रांतों से ठहरे हुए तीर्थयात्रियों, शिखरजी के प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति में उमंग के साथ धुम-धाम मनाया।
इस कार्यक्रम खास दृश्य यह थी की पुरे शिखरजी में पधारें तीर्थयात्री अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने की लालसा वास्तव में हृदय को भिभोर कर रही थी, काई तीर्थयात्री तो परिसर के सजावट को देख कर तिरंगेनुमा गुब्बारे को निहार रहे थें तो कई तीर्थयात्री लोग इस पावन धार पर इस खास पल को निहार कर आनंदित हो रहे थें, निहारीका परिसर में कलश मंदिर के समीप ध्वजा रोहण के स्थान पर बने सुन्दर-सुन्दर रंगोली सभी का मन को मोह रही थी, इन सभी पर आप अपनी दृष्टि दौड़ाइये ऐसा लगता है मानो ऊषा रूपी नायिका स्वर्ण के घड़े में सुख का जल भरकर नयनाभिराम अदा के साथ लुढका रही थी और मगंलमय कुमकुम लेकर शालीनता के साथ छिड़क रही थी, यहां का कण-कण पवित्र है और यह धरा तीर्थंकरों की चैतन्य विद्युतधारा से जुड़ा होने के कारण एक आदृश्य शक्ति का अनुभव प्राप्त हो रहा था।
झंडोत्तोलन सुनिश्चित समय के ठीक पहले पुरा परिसर भारतमाता की जयघोष की गुंज से उंमग के श्रीष्टसत्तर पर थी, समय 10:20 पू. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सी.ए. महेन्द्र जैन – रांची ने झंडोत्तोलन किया, जैसे ही पुरा परिसर राष्ट्रगाण से गुंजा सभी के हाथ राष्ट्रधवज की ओर उठगया कुछ यात्री जो कमरे के बाहर गलियारे से ही इस मनमोहक दृश्य को देख रहें थें, राष्ट्रगाण के उपरांत ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महोदय ने संबोधन करते हुए देश को मिली आजादी की व्याख्या की ।
प्रबंधक संजीव जैन ने कहा की ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री शिखरचंद जी पहाड़िया व महामंत्री श्री राजकुमार जी अजमेरा ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएं का संदेश दिए हैं, मौके पर ट्रस्ट के गंगाधर महतो, ए. सइदी, अनूप जैन, सेलेन्द्र जैन, मुकेश महतो, श्री बेरेन्द्र, प्रेम महराज, भोला तीवारी, नारायण, कॉलेश्वर, बुलाकी राम, रोबिन बनरजी समेत सभी कर्मचारी एवं मधुबन के आस-पास के प्रबुद्ध कई लोग उपस्थित थें। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित संयोजक मंडली, ट्रस्ट के पदाधिकारी, आगंतूक महानुभाव, विद्यालय के बच्चे, अभिभावकों व मधुबन ग्राम के आस-पास से आये सभी ग्रामिणों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा की।
Add Comment