विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री सम्मेदशिखरजी के दर्शनार्थ पधारें भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर।
20 तीर्थंकरों की मोक्ष भूमि शाश्वत तीर्थक्षेत्र यहां की रज-रज में है कल्याण, कण-कण में विराजमान है जीवन का सार्थक अर्थ, हजारो संतो की समाधि यहां मिलते है प्रमाण, ऐसे विश्व वंदनीय श्री सम्मेदशिखर जी के दर्शनार्थ श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज श्री सम्मेदशिखर ट्रस्ट के शाश्वत विहार (निहारिका) में होली के अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर श्री एम.के. जैन सापरिवार पहुंचे, इस अवसर पर ट्रस्ट के अधिकारियों ने सभी आगन्तुंकों को तिलक कर व दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया, साथ ही डिप्टी गवर्नर को ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा जी के निर्देष पर ट्रस्ट की मोमेंटो भेंट की गई, वहीं ट्रस्ट के मंत्री श्री प्रभात जी सेठी ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत भी किया, ट्रस्ट के वरिष्ठ प्रबंधक श्री प्रदुमन कुमार जैन, ए. सैदी, श्री गंगाधर महतो, मुकेश आदि मुख्य रूप से उपस्थित थें, ट्रस्ट के मंत्री ने सभी आगन्तुंकों का धन्यवाद किया, ट्रस्ट के महामंत्री ने बताया की यह अवसर ट्रस्ट को और भी गौरवांवित करता है।
Add Comment