विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री सम्मेदशिखरजी के दर्शनार्थ राज्यसभा सांसद व भारत सरकार के पर्यटक संस्कृत के चैयरमेन पधारें।
20 तीर्थंकरों की मोक्ष भूमि शाश्वत तीर्थक्षेत्र यहां की रज-रज में है कल्याण कण-कण में विराजमान है जीवन का सार्थक अर्थ, हजारों संतो की समाधि के यहां मिलते है प्रमाण, ऐसे विश्व वंदनीय श्री सम्मेदशिखरजी के दर्षनार्थ श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज श्री सम्मेदशिखर ट्रस्ट के शावत विहार (निहारिका) प्रागण में संसद भवन में राज्य सभा सांसद प्रमुख स्थायी समिति भारत के पर्यटन और संस्कृति के वर्तमान चेयरमैन श्री टी जी वेंकटेश जी पहुंचे, इनके साथ, श्री के.रविन्द्र कुमार जी, श्री टी जी स्वराज लक्ष्मी, के. उषा रानी, के. तिवारी, सुप्रिया दास, श्री ददी रामा कृष्णन जी आदि थें। इस खास अवसर पर भारत वर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिखरचंद जी पहाड़िया-मुम्बई के अगुवाई में कमेटी के अधिकारी व शाश्वत ट्रस्ट के अधिकारी उपस्थित हो कर सभी आगनतुकों का स्वागत किया।
सर्वप्रथत तीर्थक्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष श्री शिखरचंद जी पहाड़िया ने पुष्पगुच्छ श्री टी जी वेंकटेश जी का स्वागत सम्मान कियें तत्पश्चात सभी ने ट्रस्ट के श्री कलश मंदिर में पुजन व दर्षन किया, भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी, मधुबन के वरिष्ठ प्रबंधक श्री सुमन कुमार सिन्हा, ट्रस्ट के वरिष्ठ प्रबंधक श्री प्रदुमन कुमार जैन, प्रबंधक श्री संजीव जैन, श्री गंगाधर महतो, पवन कुमार, ए सैदी ने इस अवसर पर ट्रस्ट के अधिकारियों ने सभी आगन्तुकों को तिलक कर व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने श्री सम्मेदशिखरजी के विकास हेतु लिखित पत्र दे कर यहां की विकास संबंधित चर्चा की जिसमें इस क्षेत्र के सड़क, स्वस्थ सुविधा, पर्वत वन्दना के लिए सुविधा, बिजली, पानी की सुविधा, रेलवे मार्ग, शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार व श्री सम्मेदशिखरजी के मूलभूत सुविधा के लिए अदि मुख्यरूप से उल्लेखित थी। बाहर से पहुचें सभी अधिकारियों ने श्री सम्मेदशिखर जी का पूर्ण दौरा कर देवघर के लीए रवाना हो गए ।
Add Comment