पर्यावरण संवर्द्धन की ओर बढते कदम
पर्यावरण संवर्द्धन की ओर बढते कमद : देश के जश्न-ए-आज़ादी के 77वीं वर्षगांठ के अवसर ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा के निर्देशानुसार पर्यावरण संवर्द्धन की ओर बढते कदम का एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत सैकड़ो वृक्ष पारसनाथ पर्वत पर लगाया जाना है जिसकी शुरूआत आज स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर निहारिका परसिर में तीन अलग - अलग पौधे ग्रामीण विद्यालय के बच्चों, ट्रस्ट के अधिकारियों एवं अन्य प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति में लगाए गए, शेष वृक्षों को शीघ्र योजनात्मक तरीके से पर्वत पर लागने का कार्य किया जायेगा।
मौके पर श्री धीरज जैन – डिमापुर, श्री पुरन मांझी, श्री अमित चंद्रवंशी – शिखरजी, शिखरजी स्वछता समिति से श्री भरत साहू, तेजनाराण मेहता, श्री कैलाश अग्रवाल, श्री द्वारिका राय, श्री अमर कुमार, श्री अमित चन्द्रवंशी, ट्रस्ट के प्रबंधक श्री संजीव जैन, श्री गंगाधर महतो, ए सइदी श्री अनूप जैन, श्री सेलेन्द्र जैन, श्री मुकेश महतो, श्री प्रेम महराज, नारायणए कॉलेश्वर, बुलाकी राम, रोबिन बनर्जी समेत सभी कर्मचारी एवं मधुबन के आस- पास के प्रबुद्ध कई लोग उपस्थित थें।
Add Comment