भगवान महावीर के संदेश के गूंज के साथ शिखरजी के आस पास उपयोग हो रहे मांस मदीरा को बंद करने के उद्देश से निकला एक जागरूक मार्च
शिखरजी को मांस मदिरा मुक्त करने, लोगों को जागरूक करने के उद्देश से जैन समाज मधुबन, सभी संस्था के प्रबंधक, मधुबन के ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से एक जन जागरूक मार्च निकाली, यह रैली मधुबन के बीसपंथी कोठी से प्रारंभ होते हुए जैन श्वेताम्बर सोसाइटी मधुबन, तेरहपंती कोठी, गुणायतन, शाश्वत भवन, निहारिका को होते हुवे मधुबन थाना पहुंची, रैली भगवान महावीर के संदेश जीओ और जीने दो जैसे सलोक की गूंज सुनाई दी, यह रैली मधुबन थाना पहुंच कर समाज के प्रबुद्ध लोगों के बीच संयुक्त रूप से एक ज्ञापन थाना प्रभारी मधुबन को सौंपा गया। बताते चले की श्री सम्मेदशीखरजी मांस मदिरा मुक्त क्षेत्र है लेकिन बीते 4-5 दिनों से मधुबन के कुछ हिस्सों में खुलेआम मांसाहार का उपयोग किया जा रहा था ऐसे में अहिंसा की धरती कहे जाने वाले तीर्थक्षेत्र में इस प्रकार की घटना चिंतनीय है, यदि इस सूचना के बाद भी इस सिद्ध क्षेत्र में इस प्रकार की घटना होती है तो भविष्य में जिला स्तर, राज्य स्तर पर भी अपील की जायेगी।
Add Comment