शाश्वत ट्रस्ट में धूमधाम से निर्माण महोत्सव व स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
भगवान पार्श्वनाथ निर्माण महोत्सव मोक्ष सप्तमी एवं स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट में कोरोना से बचाव की गाईडलाईन के साथ कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, सर्वप्रथम ट्रस्ट प्रांगण में श्री कलश मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ नर्वाण महोत्सव मोक्ष सप्तमी के अवसर पर ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा - हजारीबाग के दिशा निर्देश पर स्वयं उनके उपस्थिति में श्री कलश मंदीर के पुजारी शैलेन्द्र जैन, प्रियेनाथ जैन व वात्सल्य भवन के मोती भैया जी ने अभिषेक,शांती घारा, कराया व निर्माण लाडू चढ़ाया गया, इस अवसर पर ट्रस्ट परिसर में ठहरे तीर्थ यात्रियों को सौभाग्य मिला साथ ही श्री श्याम जी - चास वाले को लाडू चढ़ाने एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
वहीं दुसरी ओर भारतदेश को मिली पूर्ण आजादी का जश्न 75वां स्वतंत्रता दिवस के रूप में उमंग व हर्षाेल्लास के साथ शाश्वत विहार के निहारिका परिसर में धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर ट्रस्ट के महामंत्री ने स्वयं ट्रस्ट के कर्मचारियों व परिसर में ठहरते तीर्थ यात्रियों के साथ झंडा तोलन किया, मैके पर ट्रस्ट के वरीय प्रबंधक प्रदुमन जैन, प्रबंधक संजीव जैन, अनुप जैन, सईदी, गंगाधर महतो, भोला तिवारी, मुकेश महतो, अशोक दास, आदि सहित दर्जनों तीर्थयात्री उपस्थित थें।
Add Comment