ट्रस्ट ने गणतंत्र दिवस को स्वस्ति श्री सौरभ सेन भट्टारक जी के सानिध्य में बड़े ही धुम-धाम और हर्षों उल्लास के साथ मनाया गया
जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री सम्मेदशिखरजी में श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट के निहारिका परिसर में 75वां गणतंत्र दिवस को तिजाराजी (राज.) से पधारें स्वस्ति श्री सौरभ सेन भट्टारक जी के सानिध्य में बड़े ही धुम-धाम और हर्षों उल्लास के साथ मनाया गया, ट्रस्ट परिसर सुन्दर-सुन्दर तिरंगे की रंगो के गुब्बारे और झंडिया से सज चुकी थी की कुछ ही छण में पुरा परिसर ग्रामिण विद्यालय के बच्चों के गुंज से गुंज उठा सभी बच्चे एक स्वर में कह रहे थें ”आज क्या है ? 26 जनवरी ! 26 जनवरी अमर रहे! भारत माता की जय!“ देखते ही देखते कलश मंदीर के ठीक सामने जहां तिरंगा अपने स्वाभिमान के साथ खड़ा था उसी के समाने शिखरजी के प्रबुद्ध लोगों व निहारिका भवन में ठहरे तीर्थयात्रियों खड़े हो कर झंडे की ओर देखने लगे तभी भट्टारक जी का आगमन हुआ ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन जी अजमेरा - हजारीबाग के निर्देश पर भट्टारक जी का पूर्णजोर स्वागत ट्रस्ट के प्रबंधक श्री संजीव जैन ने किया, तत्वपश्चात भट्टारक जी ने झंडे को फहराया, तिरंगे को फहरते देख ही पुरा परिसर जन-गण-मन से गुंजने लगा, राष्ट्रगाण के समापन होते ही देश के सौभिमान में जयघोष से नारे भी लगने लगे इसी बीच प्रबंधक श्री संजीव जैन ने भट्टारक जी को संबोधन का आग्रह किया, भट्टारक जी ने जैनधर्म के मंत्रोचारण के साथ अपनी वाणी को प्रारम्भ करते हुए कहा आज देश का सबसे बड़ा पर्व है मैं यहां उपस्थित सभी बच्चों और प्रबुद्ध लोगों को इस मंच के माध्यम् से संदेश देतेे हुए कहा की हम सभी को आपस में एक रहना चाहिए, हमारे बीच जातिवाद न रहे, हम सबको मानवधर्म पर चलना है, इस के बाद सभी बच्चों को भट्टारक जी ने खुब आशीर्वाद दिया और निहारिका धर्मशाला की सभी व्यवस्था की बहुत सुंदर तारीफ भी की, जिसके बाद प्रबंधक श्री संजीव जैन के आग्राह पर मधुबन थाना प्रभारी श्री राजुमुण्डा ने अपने संबोधन में बच्चों को सुुविचर देते हुए देश के 75वां गंणतंत्र दिवस पर विस्तृत जानकारी भी दी जिसपर उपस्थित सभी ने भट्टारक जी और थाना प्रभारी महोदय का करतल ध्वनी के साथ स्वागत किया उपरांत भारत वर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के वरिष्ठ प्रबंधक श्री सुमन सिन्हा जी, बी. पी. बी मिडिया के सि.ई.ओ. श्री विनय सिंह जी-आगरा समेत कई प्रबुद्ध लोगों का संबोधन हुआ।
श्री जगदीश जी जैन - पानीपत के सौजन्य से प्रत्येक वर्ष ट्रस्ट को प्राप्त होने वाली कम्बल को स्वस्ती श्री सौरभ सेन भट्टारक जी, मधुबन थाना प्रभारी श्री राजुमुंडा जी, प्रबंधन श्री संजीव जैन जी, कमेटी के मुख्य प्रबंधक श्री सुमन सिन्हा जी एवं प्रबुद्ध लोगों ने संयुक्त रूप से ग्रामीण विद्यालय से पधारे 250 से अधिक बच्चों के लिए कम्बल वितरण का अनावरण किया, जिसके उपरांत सभी आगंतुकों को ट्रस्ट के ओर से प्रसाद भेंट किया गया। सभी के संबोधन के बाद ट्रस्ट के प्रबंधक श्री संजीव जैन ने कहा पिछले कई वर्षों से हम सभी ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जी जैन अजमेरा-हजारीबाग के निर्देशन में इस राष्ट्रीय त्योहार को धूमधाम से ट्रस्ट में करते आ रहा है आज अपने महामंत्री के निर्देश पर ही गणतंत्र के 75वें वर्ष के अवसर पर यह कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है, हम सौ-भाग्यशाली है की आज के इस कार्यक्रम में भट्टारक जी उपस्थित हुए ट्रस्ट के जनकल्याणकारी कार्यों को भी आषिर्वाद दिया निष्चित यह पल ट्रस्ट को गौवांवित करेगा श्री संजीव जैन जी के धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर मधुबन ग्रामीण क्षेत्र के प्रधानाध्यापक श्री पूरन मांझी, शिक्षक श्री विनय कुमार, कुंदकुंद कहान ट्रस्ट के प्रबंधक प्रकाश भाई, उत्तर प्रदेश प्रकाश भवन के प्रबंधक श्री सुजीत सिन्हा जी, मधुबन स्वच्छता समिति से श्री भरत साहू, जैन समाज के अध्यक्ष श्री सतेंद्र जैन, डॉ. ओमप्रकाश सिंह, उपमुखिया श्री झारीलाल महतो, श्री लयका तुरी, श्री अमर कुमार, श्री विदा भूषण, श्री प्रवीण जैन, श्री भोला राम, ट्रस्ट से श्री गंगाधर महतो, श्री ए. सइदी, श्री अशोक दास, श्री अपुन जैन, श्री भोला तिवारी, श्री नवल किशोर राम, श्री कमल पथ ठाकुर, श्री बुलाकी राम, श्री तपन मंडल, श्री उमाकांत मंडल, मुकेश महतो, श्री शैलेन्द्र जैन, तालो राम, नारायण, श्री रोबिन बनर्जी, कमलेश्वर, सहित आसपास के कई प्रबुद्ध लोग, बच्चे व ग्रामीण आदि भी उपस्थित थें।
Add Comment