Our Blog

कमेटी एवं ट्रस्ट ने सन्मति सेवा दल को किया सम्मानित, बतया सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत।

कमेटी एवं ट्रस्ट ने सन्मति सेवा दल को किया सम्मानित, बतया सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत।

कहते हैं हम जागेंगे तो जग भी जागेगा - शाश्वत तीर्थ श्री सम्मेदशिखरजी एक ऐसा पर्वतराज है जहां से अनंतानंत भव्य आत्माओं एवं इस काल के 24 में से 20 तीर्थंकरों ने निर्माण प्राप्त किया, इस पुनीत पावन धरा पर प्रति वर्ष असंख्य यात्री दर्शन वन्दना हेतु पधारते हैं, इसकी सुरक्षा, पवित्रता एवं उनके मूल स्वरूप को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए ऐसे भी तीर्थयात्री पधारतें हैं जिन्होंने खुद एक मिसाल कायम की। आने वाले दर्शनार्थी के लिए प्रेरणा का श्रोत्र बन गये भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा एवं फेडरेशन आॅफ हुमड जैन समाज के सन्मति सेवा दल भी कुछ ऐसा ही कार्य कर रहें हैं, इनका एक समूह प्रति वर्ष जनवरी या फरवरी माह में यात्रा के लिए आता है, इनकी यात्रा सबसे अलग इसलिए होती है कि ये संक्लप ले कर आते है श्री सम्मेदशिखरजी की पवित्रता बनी रहे, सन्मति सेवा दल के सभी लोग दर्शन के बाद पाश्र्वनाथ टोंक से ही स्वच्छता के अभियान को प्रारम्भ कर पूरे टोंक की सफाई के बाद पर्वत वन्दना के मार्ग को भी साफ करते हुए पर्वत से नीचे आतें है, तीन वर्ष पहले गोल्डन आॅफ वल्र्ड में भी इन संस्थाओं का नाम दर्ज हुआ था जो पूरे जैन समाज के लिए बढ़े गर्व की बात है, इस बार भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के कर्मठ पदाधिकारियों ने इस संस्था का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रभात चन्द्र जैन, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेन्द्र के0 गोधा, मंत्री श्री खुशल जैन, शाश्वत ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा, ट्रस्टी श्री अनिल जमगे के निर्देश पर कमेटी व ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से इस समूह का सम्मान का आयोजन ट्रस्ट के निहारिका प्रागण में किया, जिसमें सन्मति सेवा दल के सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर अतिथि के रूप में राज्य के डीआईजी श्री अमोल बेनुकान्त होमकर, प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सैयद रियाज एंव डुमरी एसडीपीओ श्री नीरज कुमार सिंह मधुबन गेस्ट हाउस पहुंचे, सन्मति सेवा दल ने अपना मोमेन्टों व पुष्पगुच्छ के द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया, अतिथियों ने सन्मति सेवा दल के कार्य की सराहना की और इनके कार्य को दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।

कमेटी एवं ट्रस्ट ने सन्मति सेवा दल को किया सम्मानित, बतया सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत।

सम्मान समारोह के बाद अतिथियों के समूह ने ट्रस्ट के निहारिका परिसर में श्री कलश मंदिर का दर्शन भी किया और जैनिज्म के बारें में विस्तृत जानकारी भी ली। ट्रस्ट के प्रागण में पुनः कमेटी व ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से सभी का सम्मान किया इस अवसर पर सन्मति सेवा दल के मिहीर बाहुबली गांधी - अकलुज, मयूर राजकुमार गांधी - अकलुज, रिकुमार अनंतलाल दोशी - सदाश्विनगर, कपिज अजित गांधी - यशवंतनगर, महावीर शिरीष दोशी - नातेपुते, शुभम सांरग शहा, मोडनिंब, विजय गांधी - करमाठ, नमन धमेंद्र गांधी - पंढरपूर, वृषल महावीर दोशी - टेंभुर्णी, संदेश रविन्द्र गांधी - भिमानगर, श्री राजेश मोहनलाल दोशी - फलटण, श्री राहुल रमणलाल दोशी - खटाव, शुभम निलेश गांधी - वडुज, संयम अतुल गांधी - अकलुज सभी महाराष्ट्र राज्य से व कमेटी के वरिष्ठ प्रबंधक सुमन सिन्हा, प्रबंधक देवेन्द्र जैन, पी आर ओ पवन शर्मा, बिसपंथी कोठी के प्रबद्धक अन्नदातरे, ट्रस्ट के वरिष्ठ प्रबंधक प्रदुमन जैन, प्रबंधक संजीव जैन, आॅफिस ऐडमिस्टर ए सईदी, गंगाधर महतो, प्रियनाथ, शैलेन्द्र जैन, भोला तिवारी आदि उपस्थित थें। कमेटी ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा सभी तीर्थयात्री से करती है जिससे पर्वत की स्वच्छता और अक्षुण्णता बनी रहे, आपके सहयोग से ही हम ऐसा करने में सफल हो पायेगें।
 

कमेटी एवं ट्रस्ट ने सन्मति सेवा दल को किया सम्मानित, बतया सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत।

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 

 

For Enquiry

Receptionist

Receptionist - 1

 8340298001

Receptionist - 2

 9608188948
 
Manager

 

Sanjeev Jain

 9431395497