शाश्वत ट्रस्ट परिवार ने नागेश्वर महतो को दी श्रद्धांजलि ।
श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट के यात्री भोजनालय में कार्यरत स्व. नागेश्वर महतो का निधन मंगलवार की संध्या हो गया, उनके निधन की सूचना मिलते की पूरे ट्रस्ट में शोक की लहर दौड़ गई। ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन जी अजमेरा-हजारीबाग ने बताया की नागेश्वर एक ऐसे कर्तव्यपरायण कर्मी थें जिनका संस्था के प्रति अप्रतिम समर्पण था, साथ ही वे सरलमना, करुणाशील एवं उदारमना थें, पिछले कई महिनों से वो कैंसर की गम्भीर बिमारी से लड़ रहे थें, उनका देहांत ट्रस्ट परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है, उनकी धर्मपत्नी वीना देवी, दो बेटी, दो बेटे व समस्त शोकाकुल परिवार को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। ट्रस्ट के प्रबंधक संजीव जैन ने बताया की ट्रस्ट वर्तमान अध्यक्ष श्री शिखरचंद जी पहाड़िया-मुंबई, कोषाध्यक्ष श्री महेन्द्र जी जैन-रांची, ट्रस्टी श्री विमल जी पाटनी-जयपुर, मंत्री श्री प्रभात जी सेठी-गिरिडीह, ट्रस्टी श्री अमीत पडरिया-जबलपुर समेत कई ट्रस्टियों ने दुःख जताया है।
बुधवार को सुबह 11 बजे ट्रस्ट के निहारिका परिसर में उनके लिए शोकसभा किया गया मौके पर ट्रस्ट के प्रबंधक श्री संजीव जैन, कमेटी के वरिष्ठ प्रबंधक श्री सुमन सिन्हा, प्रबंधक श्री देवेंद्र जैन, प्रकाश भवन के प्रबंधक श्री सुजीत सिन्हा, ट्रस्ट के श्री गंगाधर महतो, ए सईदी, श्री अशोक दास, श्री अनूप जैन, शैलेन्द्र जैन, पारस जैन, मुकेश महतो, रंजीत महतो, श्री रोबीन बनर्जी, श्री नवलकिशोर राम, श्री प्रेम महराज, श्री तपन मंडल, श्री उमाकांत मंडल, श्रीमती बढ़नी देवी समेत लगभग ट्रस्ट के सभी कर्मचारी उपस्थित थें सभी ने उनके लिए श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि, पुष्पांजलि व बाक्यांजलि अर्पित किए व दिवगंत आत्मा की शांति के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की।
Add Comment