ट्रस्ट ने भगवान महावीर के संदेश #जियो_और_जीने_दो को चरितार्थ
वैश्विक महामारी #कोरोना के इस संकट के दौरान भगवान महावीर के संदेश #जियो_और_जीने_दो को चरितार्थ करते हुए उनके जन्मकल्याणक महोत्सव से आरम्भ विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल भगवान पार्श्वनाथ की तपोभूमि प्रक्षेत्र के गरीब, असहाय और बेरोजगार हो चुके मजदूरों के जीवन रक्षा के उद्देश्य से लॉकडाउन अवधि तक #भोजन_सामग्री किट पहुचाने का मानवीय संवेदना का कार्य लगभग 1 महिना तक निरन्तरता के साथ श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर ट्रस्ट एवं भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मधुबन के द्वारा चलता रहा ।
इस 1 महिना में शाश्वत ट्रस्ट एवं तीर्थ क्षेत्र कमेटी की टीम पीरटांड़ के हर सुदूरवर्ती गांव तक पहुँच कर भोजन सामग्री किट उपलब्ध कराई । इस कार्य के बीच जो सबसे बड़ी चुनौती समझ में आई वो ग्रामीण स्तर पर जागरूकता की कमी पर थी, वैश्विक महामारी कोविड-19 के भारत में प्रसार को रोकने के लिए ट्रस्ट की टीम ने इस विषय पर भोजन सामग्री वितरण के साथ #जागरूकता_अभियान भी चलाया तथा लोगो को इस बीमारी के गम्भीरता को समझते हुए लॉकडाउन का पालन करने, सोशल डिस्टेंस, हाथ धोने के उपयोगिता से इस भयावह रूप से फैले महामारी के चैन को तोड़ने के लिए प्रेरित किया तथा साथ ही साथ मास्क, साबुन आदि का वितरण किया ।
श्री सम्मेदशिखरजी गिरिडीह जिला के पीरटांड प्रखण्ड के अंतर्गत मधुबन पंचात में स्थित है इस लिए ट्रस्ट व कमेटी का लक्ष्य था की कम से कम पीरटांड प्रखण्ड स्तर पर इस जनकल्याणकारी कार्य को किया जाय, इसी उद्देश्य से मधुबन पंचायत के पुरनीटाड, बिरनगड्डा, भिरागीमोड, जयनगर, बेडी पार्शनाथ, खरगी, जराबद, झिलवा, जयनगर, बांध पंचायत में पोखारिया, भोजेदहा, खुखरा पंचायत के खुखरा, बिसनपुर, पालगंज पंचायत के पालगंज गांव के महादेवड़ीह, कोवातांड, केवटटोला, कोलहरिया नाउवआ तोला, राजपूत टोला, चिरकी पंचायत के चिरकी, घटियारी, कमरकोच्चा, सरायटोला, भारतीचालकरी पंचायत के भारतीचालकरी, अंबाटोला, लेड़वा हरलाडीह पंचायत के पलमा, भावानंद, रायटोला, मदनाडिह, नूतनडीह, डुमरियातांड, कुंडको पंचायत के केंदूआडीह, बोंसीमरी, करुझारा, सोबरनपुर के जीतपुर गांव, सीमढ़कोडी पंचायत के जमदाहा, महेशलिट्टी, बोनसिंहा, दड़ाड़गुटु आदि गांवों में वहां के मुखिया एवं प्रबुद्ध नागरिकों से संपर्क कर जागरूकता अभियाान का कार्य पूर्ण करने के साथ-साथ जरूरतमदों को राशन मुहैया करने का कार्य किया।
इस कार्य को प्रारंभ करने के पूर्व ट्रस्ट की टीम अंचलाधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा, प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अलफ्रेड मुर्मू से संपर्क कर ट्रस्ट के योजना कि जानकारी दी जिसके लिए उनके द्वारा सहमति प्रदान किया गया साथ ही उनके द्वारा दिये गए सुझाव को भी ट्रस्ट ने सहर्ष स्वीकार किया ।
ट्रस्ट एवं कमेटी के द्वारा इस कार्य के लिए एक टीम का गठन किया गया है जिसमें मुख्य रूप से श्री पूरन मांझी है जो इस कार्य को देख रहें है और उनके सहयोग में सफादर अली, ट्रस्ट से ए सैदी, अशोक दास, मुकेश महतो आदि कार्य कर रहे हैं।
ट्रस्ट के वरीय प्रबंधक प्रदुम्न जैन, प्रबंधक संजीव जैन व तीर्थक्षेत्र कमेटी के प्रबंधक श्री सुमन कुमार सिन्हा, सहायक प्रबंधक श्री देवेन्द्र जैन भी इस कार्य को देख रहे हैं। प्रयास है की इस मानवीय संवेदना का कार्य में ट्रस्ट एवं कमेटी अधिक से अधिक कार्य करे।
(राजकुमार जैन अजमेरा)
महामंत्री - श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट, मधुबन
1 Comments
Excellent work by saswat trust members. In such pandemic situation they took the courage to help the needy people when people are afraid to go out they risked there life and helped the poor people. I salute the Excellent team of Saswat Trust.
Add Comment