झारखण्ड राज्य के शिक्षा मंत्री ने ट्रस्ट के पत्र पर रेलवे बोर्ड को लिखा पत्र
झारखण्ड के शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो जी ने श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर ट्रस्ट, मधुबन द्वारा दिए गए पत्र को त्वरिता से संज्ञान में लिया और रेलवे बोर्ड पत्र लिख कर पारसनाथ स्टेशन पर तत्काल पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के रोकने की गुहार लगाई। देश विदेश की जैन समाज इस कार्य के लिए श्री जगरनाथ महतो जी का आभारी है, आशा है रेलवे बोर्ड जल्द ही उचित निर्णय लेगा।
Add Comment