ट्रस्ट ने जश्न-ए-आज़ादी के 75वां वर्षगांठ को ”अमृत महोत्सव“ के रूप में मनाया
देश जश्न-ए-आज़ादी के 75वां वर्षगांठ को ”अमृत महोत्सव“ के रूप में मनाया, ट्रस्ट इस अवसर को हर्षोल्लास के साथ अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए ”अमृत महोत्सव“ एवं 76वाँ स्वतंत्रता दिवस ट्रस्ट द्वारा संचालित धर्मशाला 'निहारिका' में विभिन्न प्रांतों से ठहरे हुए तीर्थयात्रियों, ग्रामीण विद्यालयों के बच्चों, शिखरजी के प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति में उमंग के साथ धुम-धाम मनाया।
इस कार्यक्रम खास दृश्य यह थी की पुरे शिखरजी में पधारें तीर्थयात्री अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने की लालसा वास्तव में हृदय को भिभोर कर रही थी, काई तीर्थयात्री अपने हाथों में तिरंगे को निहारीका परिसर में कलश मंदिर के समीप लहरा कर सेल्फी ले रहें थें, तो कोई तीर्थ यात्री परिसर को सजाने में अपना योगदान दे कर उत्साहित हो रहें, जयपुर से आए कल्ब 9 ग्रुप ने पुरे परिसर को सजाने में पुर्ण सहयोग किया तो झारखण्ड के गोमिया से विनोद चित्रा जैन ने रंगोली से ध्वजा रोहण के स्थान को सुन्दर कर दिया, इन सभी पर आप अपनी दृष्टि दौड़ाइये ऐसा लगता है मानो ऊषा रूपी नायिका स्वर्ण के घड़े में सुख का जल भरकर नयनाभिराम अदा के साथ लुढका रही थी और मगंलमय कुमकुम लेकर शालीनता के साथ छिड़क रही थी, यहां का कण-कण पवित्र है और यह धरा तीर्थंकरों की चैतन्य विद्युतधारा से जुड़ा होने के कारण एक आदृश्य शक्ति का अनुभव प्राप्त हो रहा था।
झंडोत्तोलन सुनिश्चित समय के ठीक पहले पुरा परिसर भारतमाता की जयघोष की गुंज से उंमग के श्रीष्टसत्तर पर थी, समय 10:15 पू. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सी.ए. महेन्द्र जैन – रांची ने झंडोत्तोलन किया, जैसे ही पुरा परिसर राष्ट्रगाण से गुंजा सभी के हाथ राष्ट्रधवज की ओर उठगया कुछ यात्री जो कमरे के बाहर गलियारे से ही इस मनमोहक दृश्य को देख रहें थें, राष्ट्रगाण के उपरांत ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महोदय, प्रबंधक श्री संजीव जैन, तीर्थक्षेत्र कमेटी के प्रबंधक श्री सुमन कुमार सिन्हा ने अलग-अलग रूप से संबोधन करते हुए देश को मिली आजादी की व्याख्या की ।
इसके उपरांत ही ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री शिखरचंद जी पहाड़िया व महामंत्री श्री राजकुमार जी अजमेरा के निर्देशन में समयानुसार जश्न-ए-आज़ादी के 75वां वर्षगांठ ”अमृत महोत्सव“ के अवसर पर ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित देश के महापुरूषों, स्वत्रंता सेनानी व श्री सम्मेदशिखर विषय पर आधारित शिखरजी के आस-पास ग्रामीण विद्यालयों के बच्चों के बीच बाल क्वीज प्रतियोगिता का शुभारम्भ ट्रस्ट के पदाधिकारियों, आधिकारियों, षिक्षकों व प्रबुद्धलोगों की उपस्थिति में भगवान महावीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस आयोजन में उ.म.वि बिरनगड्डा, उ.प.स. सिंहपुर, उ.म.वि. जयनगर, उ.म.वि. मधुबन, उ.म.वि. पीपराडीह, म.वि. चिरकी, उ.म.वि. हरलाडीह 120 से अधिक छात्र-छात्राएं ने भाग लिया । सभी विद्यालय के छात्र-छात्रा अब जल्द से जल्स प्रतियोगिता में पुछे जाने वाले प्रष्नों के लिए उत्सहित हो रहें थे ही की कार्यक्रम के संयोजक श्री पुरन मांझी व श्री ललन आचार्या ने पुन देश के वीर शहीदों की जयघोष के साथ प्रतियोगिता को गति देते हुए 22 प्रश्न पुछे, उपस्थित बच्चों ने भी बड़े ही साहस के साथ सभी प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास किया तो जैन धर्म पर पुछे गये प्रष्नो के उपरांत मंचासीन ट्रस्ट के मंत्री महोदय श्री प्रभात सेठी, कोषाध्यक्ष महोदय श्री महेन्द्र जैन, प्रबंधक श्री संजीव जैन ने जैन उस प्रश्न की पुर्ण व्यख्या करते हुए बच्चों को कई जैन धर्म के मार्ग दर्षन दियें तो संयोजक मंडली ने भी देश के विषय पर आधारित प्रश्नों के उपरांत उसकी व्याख्या की। प्रतियोगिता में उर्त्त्तीण बच्चों को ट्रस्ट के मंत्री महोदय, कोषाध्यक्ष महोदय व कार्यक्रम संयोजक, उपस्थित गणमान के हांथो से संतावना पुस्कार के रूप में मेडल, ड्राइंग किट व प्रमाण पत्र दिया गया, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को ट्रस्ट की ओर से कॉपी व कलम भेंट किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक पुरन मांझी ने ट्रस्ट का आभार जताया और कहा की ट्रस्ट द्वारा प्रतिभा उजागर करने के क्षेत्र में यह कार्य काफी सराहनीय है निश्चित रूप से प्रतिभावान व्यक्तियों, छात्र-छात्राओं के लिए यह सुन्दर मौका है, सभी अपने-अपने प्रतिभा के क्षेत्र में अच्छा कर अपना भविष्य बना सकतें है।
ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा - हजारीबाग ने बताया कि छात्रों में जहाँ खुले वातावरण में शिक्षा को अपने व्यक्तिगत अनुभवों से परिभाषित करगें, वहीं जैन धर्म पर आधारित प्रश्नों के माध्यम से छात्रों में जैन धर्म के प्रति अनुभूति जागृत होगी, इसके अतिरिक्त ग्रामिण छात्रों में सामूहिक रूप से रहने की प्रवृति, नेतृत्व एवं निर्णय लेने की क्षमता का विकास होगा तथा आत्मविश्वास एवं भाई चारे की भावना प्रबल होगी ही देष के महापुरूषों व स्वतंत्रता सेनानी, जैन धर्मावल्मबियों के जानकारी उभरेगी ट्रस्ट इसी उद्देश्य से इस प्रकार का आयोजन करता आ रहा है।
प्रबंधक संजीव जैन ने कहा की ट्रस्ट अभी तक चिकित्सा क्षेत्र में विकलांग शिविर, कैंसर निरोधक शिविर, नेत्र चिकित्सा कैम्प, एम्बुलेंस सुविधा, ग्रामीण बच्चों के प्रतिभा का विकास के लिए गांव स्तर पर आचार्य विद्यासागर फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन, शैक्षणिक भ्रमण, बाल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, ठंड के समय शिखरजी के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में कम्बल वितरण आदि जैसे अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे कार्यकर्म ट्रस्ट के अध्यक्ष महोदय व महामंत्री महोदय के नेतृत्व में इसके पूर्व भी कई प्रकार के आयोजन को किया है जो इस क्षेत्र में काफी लोकप्रिय भी रहा, मौके पर सेवादल अध्यक्ष श्री विजय जी, शिक्षक श्री ओमप्रकाश जी, श्री रूपेश जी, श्री विनय महतो, श्री विश्वनाथ महतो, श्री वाशुदेव ठाकुर, श्री सुनील चौधरी, श्री राजकिशोर पटेल, ट्रस्ट के गंगाधर महतो, ए.सइदी, अनूप जैन, सेलेन्द्र जैन, मुकेश महतो, श्री बेरेन्द्र, श्रीराम, प्रेम महराज, भोला तीवारी, नारायण, कॉलेश्वर, नागेश्वर, बुलाकी राम, रोबिन बनरजी समेत सभी कर्मचारी एवं मधुबन के आस-पास के प्रबुद्ध कई लोग उपस्थित थें। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित संयोजक मंडली, ट्रस्ट के पदाधिकारी, आगंतूक महानुभाव, विद्यालय के बच्चे, अभिभावकों व मधुबन ग्राम के आस-पास से आये सभी ग्रामिणों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा की।
Add Comment