ट्रस्ट के तत्वावधान में मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजन सफल
मधुबन (गिरिडीह)। श्री भारतवर्ष दिगम्बर जैन तीर्थ यात्रा संघ शक्तिनगर, नई दिल्ली के द्वारा श्री सम्मेदशिखरजी यात्रा पर 5555 तीर्थयात्रियों के सेवा में पाधारे दिगम्बर जैन डॉक्टर्स फाउण्डेशन एण्ड रिसर्च सेंटर-मुम्बई के द्वारा श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट के तत्वावधान में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 10 अक्टुबर समय सुबह 09 बजे से प्रारम्भ किया गया। इस शिविर कि शुरूवात जैन धर्म की परंपरागत तरीके से भगवान पार्श्वनाथ के चित्र के सामने ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा-हजारीबाग, यात्रा प्रमुख श्री पवन गोधा, श्री प्रबोध पाण्डिया-दिल्ली,श्री विजय जी चांदी वाले, श्री राजेन्द्र गोधा, श्री शुरेेश संघपती, शरद कासलिवाल, श्री राजेन्द्र जी बेद समेत, एवं दिगम्बर जैन डॉक्टर्स फाउण्डेशन एण्ड रिसर्च सेंटर - मुम्बई सभी पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया, साथ ही श्री राजकुमार अजमेरा ने यात्रा संघ के सभी पदाधिकारियों का तिलक-वंदन कर स्वागत किया, वहीं शाश्वत ट्रस्ट के प्रबंधक श्री संजीव जैन, तीर्थक्षेत्र कमेटी के वरिष्ठ प्रबंधक श्री सुमन सिन्हा ने सभी डॉक्टरों का तिलक कर स्वागत किया। इस शिविर में पुरे पीरटांड के सूदरव्रती क्षेत्र, गिरिडीह शहरी क्षेत्र एवं कई ग्रामीण विद्यालयों के बच्चों, महिलाओं, वृद्धों एवं आसाध्य रोगों से पीड़ीत सैकड़ों रोगियों पहुंच कर चिक्तिसा परामर्श निःशुल्क दवा वितरण पोषण संबंधि परामर्श, एक्युप्रेशर विधि चिक्तिसा आदि सूविधाओं का लाभ लिया। शिविर में डॉ0 शरद जैन-मुम्बई (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ0 राजीव जैन-अहमदाबाद (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ0 अजीत जैन-मुम्बई, डॉ0 राजीव भणेज-मुम्बई, श्री अरूण वखारिया-मुम्बई, डॉ0 निरंजना सागयिा - मुम्बई, डॉ0 मुकेश शाह - मुम्बई, डॉ0 पी सी सेठ - मुम्बई, डॉ0 बीना पाटोदी- अजमेर मुख्य रूप से रोगियों की सेवा हेतु उपस्थित रहें। श्री अनिल अजमेरा-औरंगाबाद, श्री कविता अजमेरा-औरंगाबाद ने मुफ्त दावा वितरण केन्द्र में अपना योगदान दिया। ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा ने बताया की इस शिविर में 350 से अधिक रोगियों को त्वरित लाभ प्रदान किया गया।
ट्रस्ट इसी उद्देश्य से चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रही थी की आर्थिक निःशक्त रोगियों जो उच्च चिकित्सा सूविधाओं से अछुते रह जाते हैं उन तक विशेषज्ञ डॉक्टरों को ही उपलब्ध करवाया जाये, और आज के इस सफल शिविर उपरांत ट्रस्ट उद्देश्य में सफल रहीं। ट्रस्ट पूर्व से ही इस क्षेत्र के लिए चिकित्सा क्षेत्र में विकलांग शिविर, कैंसर निरोधक शिविर, नेत्र चिकित्सा कैम्प, एम्बुलेंस सूविधा, ग्रामीण बच्चों के प्रतिभा का विकास के लिए गांव स्तर पर आचार्य विद्यासागर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, बाल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, ग्रामीण बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण, ठंड के समय शिखरजी के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में कम्बल वितरण आदि जैसे अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रहा हैै। ट्रस्ट के प्रबंधक श्री संजीव जैन ने बाताय की इस आयोजन को गौरवांवित तरीके से ले कर इसे सुंदर साकार रूप देने के उद्देश्य से स्थानीय प्रबुद्ध व्यक्तियों तथा महत्वपूर्ण प्रशासनिक व्यक्तियों से संपर्क किया गया तथा ट्रस्ट के वरिष्ट पदाधिकारी महामंत्री महोदय के साथ-साथ अध्यक्ष श्री शिखरचंद पहाड़िया-मुम्बई, कोषाध्यक्ष श्री सी ए महेन्द्र कुमार जैन-रांची एवं सभी पदाधिाकारियों के निर्देशन में इस आयोजन को सफल करने का सम्पूर्ण प्रयास किया गया। इस पुरे आयोजन में संचालक के रूप में श्री पुरन मांझी, सफदर अली, ट्रस्ट टीम में ए सईदी, श्री गंगाधर महतो, श्री अनुप जैन, श्री जितेन्द्र जैन, श्री मुकेश महतो, श्री शैलेन्द्र जैन, तालो राम, रोबिन बनर्जी, नारायण महतो, पिन्टू, कोलेश्वर, नागेश्वर महतो, चारू, ग्रामिण क्षेत्र से श्री कैलाश अग्रवाल, श्री भोला राम समते कई लोग सामील रहें।
Add Comment