जश्न-ए-आज़ादी के 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर ट्रस्ट द्वारा आयोजित त्वरित क्विज प्रतियोगिता :
त्वरित क्विज प्रतियोगिता : देश के जश्न-ए-आज़ादी के 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर आकर्षक रूप से सजे परिसर में कार्यक्रम को सुशोभित करने के लिए त्वरित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का भी अयोजन ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा के निर्देशानुसार किया गया जिसमें सैकड़ों ग्रमिण विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया, इस खास कार्यक्रम में देश के महापुरूषों, स्वतंत्रता सेनानी, संविधान, खेल-कुद पर आधारित प्रश्न पूछे गये, प्रतियोगिता में आंचल कुमारी वर्ग 8, मनीषा कुमारी वर्ग 7, निशा कुमारी वर्ग 6, सीता रानी वर्ग 8, अभिलाशा जैन-भोपाल विजेता चुनी गई, सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्रस्ट के प्रबंधक, व प्रबुद्ध लोगों के द्वारा पारितोशिक व ट्रस्ट का मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
मौके पर शिखरजी स्वछता समिति से श्री भरत साहू, तेजनाराण मेहता, श्री कैलाश अग्रवाल, श्री द्वारिका राय, अमर कुमार, दिलीप तुरी, अमित चन्द्रवंशी, ट्रस्ट से श्री गंगाधर महतो, सइदी अनूप जैन, सेलेन्द्र जैन, मुकेश महतो,श्री प्रेम महराज, श्रीनारायण, श्री कॉलेश्वर, श्री बुलाकी राम, रोबिन बनर्जी समेत सभी कर्मचारी एवं मधुबन के आस- पास के प्रबुद्ध कई लोग उपस्थित थें।
Add Comment