णमोकार के गुंज से प्रारम्भ व श्री कलश मंदीर का दर्शन से समापन हुआ महिला साईकिलिंग लीग जोन -3
केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना खेलो इडिंया के तत्वाधान में महिला साईकिलिंग लीग जोन - 3 का सफल आयोजन दिनांक 25-26 फरवरी 2023 तक जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल सम्मेदशिखरजी में श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट, मधुबन के अध्यक्ष शिखरचंद पहड़िया-मुंबई, महामंत्री राजकुमार जैन अजमेरा, कोषाध्यक्ष सी.ए. महेंद्र जैन-रांची अगुवाई में संमपन हुआ, श्री सम्मेदशिखरजी की पावन भूमि पर ऐसा विहंगम दृश्य का पहला अवसर था जब देश के झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, मणिपुर, आसाम, उड़ीसा विभिन्न राज्य के प्रतिभागी एक साथ उपस्थित थें और ट्रस्ट उसकी अगुवाई कर रही थी। प्रथम दिन सभी प्रतिभागि, प्रतिभागियों के कोच व खेलो इंण्डिया के पदाधिकारियों सुबह-सुबह ही ट्रस्ट द्वारा संचालित शाश्वत विहार (निहारिका) के प्रागण में पहुंच गयें, यहाँ ट्रस्ट के अधिकारियों ने सभी आंगतुकों का जैनिजियम परंपरा के अनुसार तिलक वंदन कर स्वागत किया, जिसके उपरांत सभी बच्चियों एवं प्रतिभागियों के कोच व खेलो इंण्डिया के पदाधिकारियों ने एक ही स्वर में श्री कलश मंदिर के पुजारियों के साथ णमोकार मंत्र को दुहराया, जिससे पुरा निहारिका परिसर मानों गुंज उठा हो, उपरांत सभी प्रतिभागी बच्चियों का परिचय कराया गया, कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय डुमरी के बच्चियों ने देश के विभिन्न राज्यों से सिद्धक्षेत्र की भूमि पर पधारे सभी अतिथियों का एक विशेष रूप के बैंड के मनमोहक धुन एंव परेड से मानो सभी प्रतिभागियों मे एक जोश भर दिया हो, बैंड और परेड करती बच्चीयां पंक्ति के आगे-आगे थी ठीक उसके पीछे देश के लिए पदक लाने की ललहीत बेटियां (प्रतिभागियों) उनके पीछे चल रही थीं, उपस्थित सभी प्रबुद्ध के करतालध्वनि के साथ निहारिका प्रांगण से सामूहिक मार्च पास्ट के साथ विभिन्न राज्यो एवम जिलों के प्रतिभागियों को रेस के आरम्भ बिंदु तक पहुचाया गया । दर्शको की नजरे मनमोहक दृश्य से रोमांचित महसूस कर रही थी । शिखरजी थाना के ठीक समीप जा कर पहले दिन का खेल का भव्य आगाज जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती मुनिया देवी, डुमरी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बंकीरा, पीरटांड प्रमुख सवीता टुडु, बीससूत्री अध्यक्ष महेश मराण्डी, उपप्रमुख महेन्द्र महतो एवं गणमान्य के उपस्थिति में प्रारम्भ हुआ । प्रथम दिन साइकिलिंग के 2 टाइम इवेंट हुए, जिसमे विभिन्न राज्यो के प्रतिभागियों ने जलवा बिखेरा । निर्धारित समय दोपहर के 12:30 तक पहले दिन के इवेंट समाप्त हुए ततपश्चात सभी प्रतिभागी बच्चियों ने ट्रस्ट द्वारा संचालित यात्री भोजनलाय में भोजन ग्रहण किया व विश्राम के लिए शाश्वत भवन उपलब्ध कराया गया।
दुसरे और अंतिम दिन पुनः सभी बच्चियां सुबह-सुबह अपने-अपने प्रतियोगिता के लिए ट्रस्ट के निहारिका केंटीन में अल्पाहार उपरांत प्रतिभागी आरम्भ स्थल पहुँचे तथा सभी निर्धारित 4 इवेंट को पूरा किया । जिसमे 3 टाइम ट्रायल इवेंट व 3 मास इवेंट जूनियर, सब जूनियर एवम सीनियर वर्ग में पूरे होने के उपरांत पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि के रूप में जिला के उपायुक्त नमन प्रियेष लकड़ा, विशिष्ट अतिथि के रूप में खेलो इडिंया ऑब्ज़र्वर सुरेन्द्र प्रसाद, जिला परिसद के उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, झारखण्ड साईकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक, झारखण्ड साईकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र पाठक, फुटबाल एसोसिएशन के सचिव गुलाम रब्बानी आदि गणमान्य उपस्थित थें । इस आयोजन में सब जुनियर 15 किलोमिटर इन्डिविजुअल टाईम ट्राईल में तारा मिंज-झारखण्ड विनर, मिनि हेम्ब्रम-झारखण्ड प्रथम रनर अप, सिन्दुलता हेम्ब्रम-झारखण्ड द्वितीय रनर अप, वोमेंस इलिट 25 किलामिटर इन्डिविजुअल टाईम ट्रायल में बेबी कुमार-बिहार विनर, मंजु कुमारी-बिहार प्रथम रनर अप, नेहा टोपो-झारखण्ड द्वितिय रनर अप, जुनियर 15 किलामिटर इन्डिविजुअल टाईम ट्रायल में निमा कुमारी-झारखण्ड विनर, पुर्णिमा कुमारी-झारखण्ड प्रथम रनर अप, अर्मिता कुमारी-झारखण्ड द्वितिय रनर अप, वोमेंस इन्डिविजुअल 40 किलामिटर मास रेस में बेबी-कुमारी-बिहार विनर, मंजु कुमारी-बिहार प्रथम रनर अप, खुशबु बारी-झारखण्ड द्वितिय रनर अप, जुनियर 20 किलामिटर मास रेस में निमा कुमारी-झारखण्ड विनर, सुमित्रा कुमारी-झारखण्ड प्रथम रनर अप, गिता कुमारी द्वितिय रनर अप, सब जुनियर 20 किलामिटर मास रेस में सिंधुलता हेम्ब्रम विनर, मिनि हेम्ब्रम-झारखण्ड प्रथम रनर अप, अंकिता वर्मा-उत्तरप्रदेश द्वितीय रनर अप, सब जुनियर 20 किलामिटर मास रेस में सिंधुलता हेम्ब्रम विनर, मिनि हेम्ब्रम-झारखण्ड प्रथम रनर अप, अंकिता वर्मा-उतरप्रदेश द्वितिय रनर अप स्थान प्राप्त किया, प्रतियोगिता में लगभग 120 महिला प्रतिभागियों ने शामिल हो कर अपना खेल क्षमता का परिचय दिया, सभी विजेता को गणमान्य की उपस्थिति में मेडल व प्रोत्साहन राशि दे कर सम्मानित भी किया गया । झारखण्ड साईकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र पाठक ने कहा की “मुझे ज्ञात हुआ था की शाश्वत ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र के युवा प्रतिभा को निखारने हेतु खेलकुद में सदैव प्रोत्साह करता रहा है जिसके लिए इस आयोजन में उपायुक्त महोदय के निर्देशानुसार सभी प्रतिभागियों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था शाश्वत ट्रस्ट के द्वारा की गई। मैं ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट करता हूँ, ट्रस्ट के महामंत्री राजकुमार जैन अजमेरा जी-हजारीबाग का विषेश रूप से आभार प्रकट कर रहा हूँ, जिहोंने विपरीत स्वास्थ्य परिस्थिति में केवल दूरसंचार के माध्यम से मेरी आशा से कहीं बढ़कर उत्कृष्ट व्यवस्था की । साथ पारसनाथ मकर संक्रांति मेला समिति मधुबन एवं पुरे मधुबन वासियों के सहयोग पर आभार प्रकट करता हूँ।” इस पुरी जानकारी के बाद सभी आगंतुक गणमान्यों ने खुले मन से शाश्वत ट्रस्ट व समिति को धन्यवाद दिया । उपायुक्त महोदय गिरीडीह के द्वारा ट्रस्ट के इस नीतिगत उत्कृष्ट सहयोग के प्रवृत्ति के लिए ट्रस्ट को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर ट्रस्ट की भूरी-भूरी प्रसंशा की ।
उपायुक्त ने मंच से कहा की “जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के तौर पर मुझे व्यक्तिगत तोर पर बहुत ही खुशी हो रही है और सच कहूं तो इस मंच पर आने के बाद गौरव महसुस हुआ । खेलो इण्डिया के तहत साईकलिंग की इस प्रतियोगिता जो अलग-अलग जोन में बटी हुई है, जोन-3 में कुल 7 राज्यों के प्रतिभागियों शामिल हुए, बहुत ही कम समय एवम सीमित संसाधनों के बावजूद यहां के संस्थाओं का इस पुरे आयोजन में जो भी सहयोग मिला उसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाये । खेल हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है किन्तु संसाधन के कमी होने के बावाजुद भी इस क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजन से ही आज खेल के कई क्षेत्रों में हम देश के लिए बेहतर करने का प्रयास कर रहें हैं जो हम सब के लिए गर्व की बात है, निश्चित रूप से इस आयोजन से जिला और राज्य का गौरव बढ़ है जिसका भविष्य में अच्छा परिणाम भी मिलेगा। गिरीडीह जिला में पुनः राष्ट्रीय स्तर के खेल का आयोजन हो इसके लिए मैं सहयोग के लिए जिला प्रशासन हर संभव सहयोग के लिए तैयार है”
वहीं ट्रस्ट के महामंत्री ने कहां की “खेल प्रतिभा की पहचान के लिए शिखरजी के आस-पास के क्षेत्रों में कई खेल संबंधित कई योजनाएं चलाने की रणनिति तैयार कर ट्रस्ट इस क्षेत्र में निश्चित छोटे-छोट कार्य कर रही थी लेकिन ट्रस्ट को इतना बड़ा मंच मिलना गौरव की बात है । ट्रस्ट के लिए यह पहला मौका है जब ट्रस्ट इस क्षेत्र के साथ-साथ खेलो इण्डिया के माध्यम से देश के कई राज्यों के लिए खेल के क्षेत्र में योगदान देने का प्रयास की है, ट्रस्ट की पूर्व की रणनीति का ही परिणाम माना जाएगा की शिखरजी के सुदुर्वर्ती क्षेत्र की बेटी अर्मिता कुमारी ने इस आयोजन से जुनियर 15 किलामिटर इन्डिविजुअल टाईम ट्रायल में द्वितिय रनर अप स्थान प्राप्त कर ट्रस्ट के उद्देश को और भी निखारने का कार्य किया है, ट्रस्ट परिवार बेटी अमृता के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों के उज्वल भविष्य की कामना करती है। उपयुक्त महोदय के माध्यम झारखंड कीकलिंग एसोसिएशन की और से ट्रस्ट को प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ निश्चित यह ट्रस्ट टीम के मेहनत का परिणाम है, मैं सभी का आभार प्रकट करता हूँ, साथ ही निवेदन करता हूं की भविष्य में भी इस प्रकार का मौका पुनः मिले।”
आयोजन समिति के अध्यक्ष सह डुमरी पश्चिम के जिला परिसद धनजय प्रसाद, सचिव जितेन्द्र महतो, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार, तकनीकी अधिकारी मो. फरिद, आयोजन पदाधिकारी सह सी.एफ.आई. बंगाल सेक्रेटरी अभिजित सेठ - कोलकाता, आयोजक सदस्य ओम प्रकाश गुप्ता-गढवा, कमेटी के वरिष्ट प्रबंधक सुमन सिन्हा, ट्रस्ट से संजीव जैन (प्रबंधक), ट्रस्ट से ए. सईदी सह आयोजक सदस्य, ट्रस्ट से गंगाधर महतो, ट्रस्ट से मुकेश महतो, आयोजक सदस्य मनोज अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, नरेश महतो अमित चंद्रवंशी, आलोक कुमार, भरत साहू, डब्लु साव, एवं रेस के सफल संचालन हेतु शिक्षा विभाग के सहयोगकर्ता पूरन मांझी तथा सफदर अली आदि से उपायुक्त महोदय ने परिचय प्राप्त कर खुले दिल से सभी की प्रशंसा की एवं आयोजन समिति ने सभी आयोजकर्ता को पुरस्कृत भी किया। आयोजन के समापन के बाद उपायुक्त गिरिडिह सहीत सभी विरिष्ट अधिकारी ट्रस्ट के शाश्वत भवन पहुंच कर भोजन और आवास की व्यवस्था का जायजा भी लिया और ट्रस्ट द्वारा संचालित यात्री भोजनालय में जैन भोजन का आनंद लिया इसके उपरांत ट्रस्ट द्वारा संचालित निहारिका परिसर में श्री कलश मंदिर का दर्शन किया ट्रस्ट की और से पुनः सभी आगंतुकों को तिलक दुपट्टा उठाकर सम्मान किया गया जिसके बाद सभी अपने गंतव्य के लिये रवाना हो गयें।
Add Comment