भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद श्री राधा मोहन सिंह जी का ट्रस्ट में हुआ आगमन
जैन धर्मावलम्बियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री सम्मेदशिखर जी सिद्ध क्षेत्र में स्थित श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट – मधुबन के निहारिका परिसर में सांसद श्री राधा मोहन सिंह, सभापति रेलवे संबंधी स्थायी समिति, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी का आगमन हुआ, ट्रस्ट के वर्तमान कोषाध्यक्ष सी.ए. महेंद्र कुमार जी जैन-रांची (रेलवे DRUCC के सदस्य तथा छोटानागपुर पेसेन्जर एसोसिएशन के क्षेत्रिये मंत्री) व मंत्री श्री प्रभात जी सेठी-गिरीडीह (पूर्वांचाल तीर्थक्षेत्र के महामंत्री) ने माननीय सांसद महोदय से रेलवे की सुविधवों एवं जैन धर्म के बारे में विस्तृत चर्चा की व लिखित आवेदन दे कर कई समस्याओं को रखा। सांसद महोदय ने सभी बिन्दुवों को ध्यान से सुना और उन पर उचित कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री शिखरचंद जी पहाड़िया – मुंबई व महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा के निर्देशन पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष व मंत्री महोदय ने आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज के 'महापारणा' के अवसर पर अन्र्तमना के द्वारा होने वाले कार्यकर्म महोत्सव में उन्हें आमंत्रित करते हुए 26 जनवरी 2023 से 10 फरवरी 2023 तक के लिए पारसनाथ स्टेशन पर सभी ट्रेनों का ठहराव के लिए निवेदन किया। इस खास मौके पर सांसद महोदय का ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष, मंत्री महोदय, झारखंड प्रदेश दिगम्बर जैन महासभा अध्यक्ष श्री धर्मचन्द जी रारा-रांची, श्री नरेंद्र जी पाण्डया-रांची, श्री गजेन्द्र जी पाटनी-कुन्कुरी, श्री छीतरमल जी गंगवाल-रांची, श्री अजय गंगवाल-रांची, प्रो. सुरेश पाण्डया-रांची, श्री प्रदीप बाकलीवाल-रांची, श्री महावीर जी बड़जात्या, श्री श्याम सुन्दर जी चास, श्री अरूण गंगवाल-रांची, श्री शतीश्वर प्रसाद सिन्हा अध्यक्ष सेवा भारती जिला गिरीडीह, मनोज जी छपरिया सचिव सेवा भारती जिला गिरीडीह ने तिलक व पट्टा भेंट कर सम्मान किया, जिसके बाद सांसद महोदय निहारिका परिसर से प्रस्थान कर गयें। इस मौके पर तीर्थक्षेत्र कमेटी के वरिष्ट प्रबंधक श्री सुमन सिन्हा, प्रबंधक श्री देवेन्द्र जैन, शाश्वत ट्रस्ट के प्रबंधक श्री संजीव जैन, श्री गंगाधर महतो, ए. सैदी, श्री अनूप जैन, श्री पवन शर्मा, मुकेश महतो, पंडित श्री शैलन्द्र जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
Add Comment