शाश्वत सिद्ध क्षेत्र श्री सम्मेदशिखरजी के आस-पास आदिवासी सूदूरवर्ती क्षेत्र में आज दूसरे दिन भी किया गया कम्बलों का वितरण।
दिनांक 20 जनवरी 2022 से प्रारम्भित कम्बल वितरण का कार्य ट्रस्ट के द्वारा जारी है आज इस कार्यक्रम का दूसरा दिन था इस ठंड में लोगों का जीना मुहाल हो रहा है, जिनके पास ठंड से बचने के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े का अभाव प्रतित होता है, ट्रस्ट के टीम के प्रयास से कम्बल वितरण करने के पूर्व जगह का चयन की किया जिन्हे वास्तव में सहायता की आवाश्यकता थी ऐसा क्षेत्र जो बाहारी दुनिया से बिल्कुल अलग मधुबन पंचायत के भोजोदहा गांव में जरूरतमंदो की सूचि तैयार कर उन्हे इस हाड़ कंपाती ठंड में कम्बल दे कर ट्रस्ट ने मनाव सेवा में अपने स्थान को मजबुत करने का कार्य किया है ट्रस्ट की टीम जैसे ही इस गांव में पहुंची वहां इकट्टा सैकड़ो लोग आषा कि निगाह से देख रहे थें लोगों में कम्बल पाने की ललाहित्ता साफ देखी जा रही थी, इस गांव के उत्कृष्ट लोगों ने परम्परागत् ट्रस्ट की टीम का स्वागत किया, ट्रस्ट की टीम में मुख्य अधिकारी ट्रस्ट के वरिष्ठ प्रबंधक श्री प्रदुमन कुमार जैन, प्रधानाध्यापक श्री पुरन मांझी, प्रधानाध्यापक सफदर अली मुख्य रूप से उपस्थित थें इनके सहयोग के लिए ट्रस्ट की टीम में श्री मुकेष महतो, श्री नारायण महतो भी थें। भोजोदहा गांव के गांव के प्रबुद्ध लोग श्री वीरू मरांडी, श्री मुंशी टुडू, श्री जीतन हेम्ब्रम, श्री संग्राम हैम्बरम, श्री मुंसी हैम्बरम, श्री सुरेश सोरेन, श्री ढेबा हांसदा, श्री हेमलाल मरांडी, श्री बाबू चंद हैम्बरम, श्री महादेव हांसदा आदि के सहयोग से 150 जरूतमंद असहाय वृद्ध लोगों कम्बल वितरण किया गया।
Add Comment