ट्रस्ट ने जश्न-ए-आज़ादी के 77वां वर्षगांठ को उमंग के साथ धूम-धाम से मनाया
देश के जश्न-ए-आज़ादी के 77वीं वर्षगांठ के अवसर को ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए 78वाँ स्वतंत्रता दिवस ट्रस्ट द्वारा संचालित धर्मशाला “निहारिका” में विभिन्न प्रांतों से ठहरे हुए तीर्थयात्रियों, उत्क्रमित मध्य विद्यालय - जयनगर के बच्चों एवं शिखरजी के प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति में उमंग के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम में खास दृश्य यह थी की पुरे शिखरजी में पधारें तीर्थयात्री अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए उत्साहित थें, कई तीर्थयात्री तो परिसर के सजावट को देख कर तिरंगेनुमा गुब्बारे को निहार रहे थें तो कई तीर्थयात्री लोग इस पावन धार पर इस खास पल को निहार कर आनंदित हो रहे थें, निहारीका परिसर में कलश मंदिर के समीप ध्वजा रोहण के स्थान पर बने सुन्दर- सुन्दर रंगोली सभी का मन को मोह रही थी, झंडोत्तोलन सुनिश्चित समय के ठीक पहले पुरा परिसर भारतमाता की जयघोष की गुंज से उठा, समय 10:15 पू. ट्रस्ट के प्रबंक श्री संजीव जैन व मधुबन थाना प्रभारी जगरनाथ पाहन ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया, मधुबन थाना के सशस्त्र जवानों के द्वारा झंडे को सलामी दी गई, जैसे ही पुरा परिसर राष्ट्रगाण से गुंजा सभी के हाथ राष्ट्रधवज की ओर उठगया कुछ यात्री जो कमरे के बाहर गलियारे से ही इस मनमोहक दृश्य को देख रहें थें।
राष्ट्रगाण के उपरांत मधुबन थाना प्रभारी, ट्रस्ट के प्रबंधक श्री संजीव जैन, भारतवर्षिय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमीटी के वरिष्ट प्रबंधक श्री सुमन सिन्हा, प्रबंधक श्री देवेन्द्र जैन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय - जयनगर प्रधानाध्यपक श्री पुरन मांझी ने संबोधन करते हुए देश को मिली आजादी की व्याख्या की । प्रबंधक संजीव जैन ने कहा की ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जम्बूप्रसाद जैन - गाज़ियाबाद व महामंत्री श्री राजकुमार जी अजमेरा- हजारीबाग ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएं दी, साथ ही महामंत्री महोदय ने अपने संदेश में कहा है कि स्वस्थ, शिक्षित, समृद्ध और GREEN शिखरजी की संकल्पना को साकार करना ही ट्रस्ट का लक्ष्य है, हमारा प्रयास अैार आप सभी के सहयोग से ही सफल होगा। मौके पर शिखरजी स्वछता समिति से श्री भरत साहू, तेजनाराण मेहता, श्री कैलाश अग्रवाल, श्री द्वारिका राय, अमर कुमार, अमित चन्द्रवंशी, ट्रस्ट से श्री गंगाधर महतो, सइदी अनूप जैन, सेलेन्द्र जैन, मुकेश महतो,श्री प्रेम महराज, नारायण, कॉलेश्वर, बुलाकी राम, रोबिन बनर्जी समेत सभी कर्मचारी एवं मधुबन के आस- पास के प्रबुद्ध कई लोग उपस्थित थें। ट्रस्ट के कार्यक्रम में उपस्थित संयोजक मंडली, ट्रस्ट के पदाधिकारी, आगंतूक महानुभाव, विद्यालय के बच्चे, अभिभावकों व मधुबन ग्राम के आस – पास से आये सभी ग्रामीणों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा की।
Add Comment