श्री सम्मेदशिखरजी में आयोजित नेत्र शिविर में सभी मरीजों को कमेटी और ट्रस्ट ने कम्बल उपलब्ध कराया
चौबीस तीर्थंकरों की निर्वाण पावन तपोभूमि श्री सम्मेदशिखरजी में भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी एवं श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट का संयुक्त योजना विगत कई दिनों से श्री जगदीश जी जैन पानीपत के सौजन्य से "कम्बल वितरण" मानवीय परोपकारी कार्य करते आरहा था इस योजना का समापन कार्यक्रम दिनांक 21 जनवरी 2021 दिन गुरूवार को पीरटांड प्रखण्ड के सभी दिव्यांगजन, वृद्ध एवं असहाय महिलाओं-पुरूषों के बीच कम्बल का वितरण करके किया था, तब ही ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा को नेत्र शिविर की जानकारी मिली उन्होने तत्काल ट्रस्ट के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कम्बल वितरण के समापन कार्यक्रम में ही इस बात की घोसना ट्रस्ट अधिकारियों से करवा दी थी की ट्रस्ट जैन हॉस्पिटल में होने वाले नेत्र शिविर में सभी मरीजों को कम्बल उपलब्ध कराएगा।
इस कर्म में आज कमेटी के वरिष्ठ प्रबंधक श्री सुमन कुमार सिन्हा, प्रबंधक श्री देवेन्द्र जैन, ट्रस्ट के वरिष्ठ प्रबंधक श्री प्रदुमन कुमार जैन, प्रबंधक श्री संजीव जैन, ऑफिस एडमिनिस्ट्रेटर ए.सैदी, गंगाधर महतो, मुकेश महतो, रॉबिन बैनर्जी आदि कम्बल के साथ हॉस्पिटल पहुंचे, जैन हॉस्पिटल मधुबन पहुंच कर हॉस्पिटल के अधिकारियों व कर्मचारियों के सहायता से सभी मरीजों को कम्बल उपलब्ध कराया मौके पर हॉस्पिटल के डा. यू. एन. सिंह, श्री ओम प्रकाश सिंह, श्री नाथूलाल, श्री रघुनंदन सिंह, श्री संतोष सिंह, देबू तुरी, रती तुरी, रामेश्वर सिंह कोलकाता से आए चिकित्यक डॉ. देवास बसारव, तपास घोष के साथ पूरी टीम ने ट्रस्ट को अपना पूरा सहयोग दिया, ट्रस्ट ने सभी के इस सहयोग का आभार व्यक्त किया। इस हाड़ कंपाती ठंड में मरीज कम्बल पाकर ट्रस्ट की भुरी भुरी प्रसंशा कर रहे थे ट्रस्ट के इस परोपकारी कार्य का लाभ कुल 110 मरीजों को मिला है, बताते चलें की जैन युवा संगठन-कोलकाता विगत कई दशकों से मानव कल्याणकारी कार्य के क्षेत्र में नेत्र शिविर का आयोजन शिखरजी में करते आ रहा है, इस मानवीय परोपकारी कार्य में ट्रस्ट ने भी अपनी भूमिका निभाई जो ट्रस्ट के कम्बल वितरण योजना को ओर भी गोरवान्वित करता है।
Add Comment