ट्रस्ट ने रेलवे बोर्ड से की मांग पारसनाथ स्टेशन पर सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों की ठहराव दो मिनट के जगह पाँच मिनट हो
श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट, मधुबन के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा ने रेलमंत्रालय भारत सारकार से पारसनाथ स्टेशन पर जैन तीर्थ यात्रियों एवं अन्य यात्रियों हेतु सुविधाएँ बढ़ाये जाने को गुहार लगाई है। उन्होने अपने मांग पत्र में रेलवे बोर्ड का ध्यान उन विषय की ओर आकृष्ट कराते हुए निवेदन किया जिसके ओर रेल विभाग का ध्यान नहीं था, पत्र में श्री राजकुमार जैन ने श्री सम्मेदशिखर जैनियों की महानतमा को बताते हुए कहा की यह जैन धर्मावलम्बियों का सबसे बड़ा एवं पूजनीय तीर्थस्थल है यहाँ 24 तीर्थंकरों में से 20 तीर्थंकरो ने निर्वाण प्राप्त किया है, यह क्षेत्र पारसनाथ स्टेशन से लगभग 25 किलोमीटर दूरी पर हैै, रेलवे स्टेशन धनबाद डी.आर.एम. के अंतर्गत आता है एवं धनबाद से श्री सम्मेदशिखरजी की दूरी लगभग 80 किलोमीटर है, भारत के सर्वाधिक महत्वपूर्ण तीर्थ स्टेशन होने के बावजूद "पारसनाथ स्टेशन” रेल विभाग द्वारा उपेक्षित रहा है।
श्री सम्मेदशिखरजी सिद्धक्षेत्र के दर्षन करने हेतु लाखों यात्री प्रत्येक वर्ष आते हैं एवं ज्यादातर यात्रियों के लिए पारसनाथ स्टेशन का इस्तेमाल करना सर्वाधिक सुविधाजनक होता है, बाहर से आने वाले यात्रियों को इस क्षेत्र में पूजन-अर्चन, पर्वत वंदना के लिए तीन से चार दिन रूकना पड़ता है, यात्रियों के साथ छोटे बच्चें, वृद्ध यात्री, सामान आदि भी बहुत ही अधिक होता ऐसे में महत्वपूर्ण ट्रैन जो केवल दो मिनट ही रूकती है यह बेहद चिन्तानियें हैं कई बार सैकड़ों की संख्या में जब तीर्थ यात्री एक साथ पारसनाथ स्टेशन पर उतरते हैं या रवाना होते है तो कई बार कोई बड़ी घटना का डर होता है इस लिए ट्रेन संख्या 02322, 02321, 13009, 18624, 13329, 18626, 12875, 13305, 12381, 12301, 11046, 12366, 12357, 12357, 63547 के समय को दो मिनट से बढ़ा कर कम से कम 5 मिनट की ठहराव व्यवस्था की जाये ।
साथ ही श्री राजकुमार जैन ने खेद जताते हुए कहा की पारसनाथ स्टेशन पर सुविधा को बड़ाने के बदले और सुविधा को कम कर दिया गया है जैसे कोरोना काल के पूर्व महत्वपूर्ण ट्रेन संख्या 12801-12802, 12307-12308 इस स्टेशन पर रूक रही थी वर्तमान समय में नहीं रूक रही है जिससे इस सिद्धक्षेत्र में आने वाले यात्रियों को और भी अधिक समस्या से झूझना पड़ रहा है इल ट्रेनों का ठहराव जल्द से जल्स प्रारम्भ किया जाये।
Add Comment