ट्रस्ट के कलश मंदिर में भगवान महावीर के मोक्ष कल्याणक एवम गौतम स्वामी के केवल ज्ञान कल्याणक महोत्सव
भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष कल्याण दिवस एवं गौतम स्वामी जी के केवल ज्ञान कल्याणक महोत्सव पर ट्रस्ट के निहारिका परिसर कलश मंदिर में भक्तांबर अनुष्ठान का खास कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर वात्सल्य भवन में विराजित मुनि महाराज, कलश मंदिर के पुजारीगण, बाहर से आए हुए तीर्थ यात्रियों ने भाग लिया ।
Add Comment