भारतीय ईस्टर्न रेलवे के सी.ए.ओ. श्री आर.के.जैन ने ट्रस्ट को किया गोरवान्वित।
विश्व विख्यात श्री सम्मेदशिखरजी जैनियों की महानतम् तीर्थस्थली है जहाँ 24 तीर्थंकरों में से 20 तीर्थंकरो ने निर्वाण प्राप्त किया है, जिनके पूजन अर्चना के लिये देश-विदेश से लाखों तीर्थ यात्री प्रति वर्ष आते हैं, वहीं आज दिनांक 06 दिसम्बर 2020 को भारतीय रैलवे समस्तीपुर जॉन के पूर्व डिविजनल रेलवे मैनेजर वर्तमान सी.ए.ओ. श्री आर.के.जैन व उनकी धर्मपत्नी सीमा जैन आज ट्रस्ट में पधारें ट्रस्ट के शाश्वत विहार (निहारिका) परिसर में स्थित कलश मंदिर की दर्शन कर ट्रस्ट को गौवान्वित किया उनके साथ धनबाद रेलवे के वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय श्री अमित कुमार व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कविता कुमारी सह परिवार उपस्थित थीं। सभी आँगन्तुंको को तिलक लगाकर दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया व ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा के आदेश पर ट्रस्ट की मोमेंटो भेंट की गई, इस अवशर पर गोमो रेलवे से श्री पी. बी. पाल, ट्रस्ट के वरीय प्रबंधक प्रदमन कुमार जैन, प्रबंधक संजीव जैन, गंगाधर महतो, ए. सैदी, शैलेन्द्र जैन, मुकेश कुमार, बबलू आदि उपस्थित थें।
1 Comments
Congratulations bhaisaheb
Add Comment