विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री सम्मेदशिखरजी के दर्शनार्थ पधारें भारतीय रेल के डी.आर.एम.।
20 तीर्थंकरों की मोक्ष भूमि शाश्वत तीर्थक्षेत्र यहां की रज-रज में है कल्याण, कण-कण में विराजमान है जीवन का सार्थक अर्थ, हजारों संतो की समाधि के यहां मिलते है प्रमाण, ऐसे विश्व वंदनीय श्री सम्मेदशिखर जी के दर्शनार्थ श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज श्री सम्मेदशिखर ट्रस्ट के शाश्वत विहार (निहारिका) प्रागण में भारतीय रेलवे के डी.आर.एम. श्री आशीष बंसल एवं ए.डी.आर.एम. श्री आशीष झा सपरिवार पहुंचे, इनके साथ सीनियर डी.एम. 2 श्री वारिज नयन, डी.सी.एम. रेलवे, ए.सी.एम रेलवे आदि भी साथ में थे, सभी ने सर्वप्रथत श्री कलष मंदिर में पुजन व दर्षन किया I
इस अवसर पर ट्रस्ट के अधिकारियों ने सभी आगन्तुकों को तीलक कर व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया, साथ डी.आर.एम एवं ए.डी.आर.एम. को ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा जी के निर्देष पर भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी, मधुबन के वरिष्ठ प्रबंधक श्री सुमन कुमार सिन्हा ट्रस्ट के वरिष्ठ प्रबंधक श्री प्रदुमन कुमार जैन ने ट्रस्ट की मोमेंटो भेंट की और उनका स्वागत किया, ट्रस्ट के ए. सैदी, श्री गंगाधर महतो, सिद्धायतन के नितेष जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थें, कमेटी के वरिष्ठ प्रबंधक व ट्रस्ट के वरिष्ठ प्रबंधक ने डी.आर.एम के समक्ष पारसनाथ से गिरिडीह रेल लाईन के कार्य को प्रारम्भ करने और इस कार्य के लिए राषि आंवटित करने के लिए विनती की जिसपर उन्होने संतावना व्यक्त की, ट्रस्ट के महामंत्री ने बताया की रेलवे अधिकारीयों का ट्रस्ट में पधारना ट्रस्ट को गौरवांवित करता है।
2 Comments
Already submitted
Congratulations to all the honourable members of saswat tirth trust Sammed sikharjee for their welcome to the entire team of DHANBAD DRM MR AASISH BANSAL. Hope The Railway Authorities will consider our Demand for connecting Rail line from Parasnath Stn just 13..7 km without further delay.The inaurgation was done on 4 March 2019 at Parasnath Station.
Awaiting some good news from from DRM DHANBAD.
Add Comment