बाहर राज्य से आने वाले को 14 दिनों का होम कोरंटाइन की बाध्यता समाप्त
श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा ने भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के ओर से झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर धन्यवाद दिया, उन्होंने अपने पत्र में कहा की अंर्तराज्यीय परिवहन सेवा 8 नवंम्बर से शुरू करने, बाहर राज्य से आने वाले को 14 दिनों का होम कोरंटाइन की बाध्यता समाप्त करने आदि के लिए झारखण्ड सरकार के महत्वपुर्ण निर्णय लेने के समाचार से पूरे जैन समाज, श्रद्धालुओं, डोली मजदुरों, वाहन चालकों एवं व्यापारियों आदि में हर्ष का विषय बन गया है।
बताते चले कि ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार अजमेरा ने पूर्व में ही दिनांक 16/10/2020 को एक पत्र राज्य सरकार के नाम लिखा था जिसमें उन्होने कहा था श्री सम्मेदशिखर जैनियों का महानतम् तीर्थस्थल है जहाँ 24 तीर्थंकरों में से 20 तीर्थंकरो ने निर्वाण प्राप्त किया है, जिनके पूजा अर्चना के लिये देश - विदेश से लाखों तीर्थ यात्री प्रति वर्ष आते हैं। अनलाॅक 5 के निर्णय से श्रद्धालु यात्रा पर नहीं आ पा रहें थे, अनलाॅक 5 में कई बिदुओं पर पूनः विचार विमर्श के लिए सरकार से आग्रह किया था जिससे बाहर राज्य से आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सरल हो सकें साथ ही डोली मजदुर, व्यापारी, वाहन चालक को रोजगार प्राप्त हो सके।
उन्ही में से कुछ बिन्दुओं पर सरकार द्वारा निर्णय लेकर कुछ छुट दे दी गई है जिससे श्री सम्मेदशिखर जी की यात्रा करना अब सरल हो जायेगा, सरकार ने जिस तीव्रता सेे निर्णय लिया वह काबिले तारीफ है, सरकार के इस निर्णय से श्रद्धालुओं में हर्ष उल्लास तो है ही साथ-साथ सभी डोली मजदुरों, व्यापारियों, वाहन चालकों एवं श्री सम्मेदशिखर जी के सभी धर्मशालाओ के लिए भी एक राहत का कार्य बन गया है अब श्री सम्मेदशिखर जी की यात्रा भी सभी श्रद्धालु सरकार के नियमानुसार आसानी से कर पायेगें तथा यहां के बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर खुल जायेगें।
ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार अजमेरा ने कहा सरकार के इस प्रयास के लिए सभी श्रद्धालुओं की ओर से माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को कोटी-कोटी धन्यवाद, हम भगवान पारसनाथ से प्रार्थना करते है कि हमारा राज्य और पूरा विष्व कोरोना के संकट से मुक्त हो और आप जैसे कर्मठ, ”राज्य के मुखिया” जिनकी देख रेख में राज्य निरंतर उन्नति की ओर बढ रहा है और आगे तरक्की करता रहें।
नोट:- आज का सामाचार पत्र संलग्न ।
2 Comments
सही निर्णय शाशन द्वारा. सफाई, स्वास्थ्य की व्यवस्था शासन को मेन्टेन करेगा तो आनंद अनुभूति होंगी
Very Good news for us
Dhanyawad
Add Comment