बारिश व कोहरे के बिच ट्रस्ट ने पार्श्वनाथ पर्वत के परीकरमाई सुदूरवर्ती गांव में 150 जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण।
बारिश व कोहरे के बिच ट्रस्ट ने पार्श्वनाथ पर्वत के परीकरमाई सुदूरवर्ती गांव में 150 जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण।
झारखंड के लगभग सभी क्षेत्रों में रविवार को ही हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हूई। बारिश के बाद रही सही कसर सर्द हवाओं और कोहरे ने पूरी कर दी, मौसम के इस मिजाज से सूबे में सर्दी का सितम एक बार फिर बढ़ गया, बारिश के बाद दिनभर धूप नही निकलने से सर्द हवाओं के कनकनी ठंड का असर जन जीवन पर साफ दिख रहा रहा है ऐसे मौसम में श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर ट्रस्ट की टीम सुबह 11 बजे पारसनाथ पर्वत के पूर्वी छोर के कई गांवों जो मुख्य मार्ग से बहुत ही अलग है इन गांव में इस बारिश के मौसम में वाहन को लेकर जाना संभव नहीं था ट्रस्ट की टीम इन क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों को संपर्क कर सभी जरूरतमंदों को मुख्य मार्ग पर बने विद्यालयों, किसी राशन वितरण प्रणाली के दुकान आदि अलग-अलग स्थानों पर बुलाई जहां कड़ी मेहनत के बाद 150 जरूरतमंदों को कम्बल वितरण कर मानवसेवा में एक बार फिर अपने परचम को दर्शाया।
ट्रस्ट के इस कार्य में क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने ट्रस्ट के कार्य के प्रति सराहना करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करने में हर संभव तत्यपर रहें मधुबन ग्राम के बिससूत्री प्रखंड अध्यक्ष सह झमुमो नेता महेश मरांडी, पलमा के समाजसेवी श्री मनोत्तम जी, भाजपा के प्रखंड महामंत्री श्री दीनदयाल सेन जी, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सह बिससुत्री सदस्य मो. यहिया, समाजसेवी श्री क्रांति मुर्मू, समाजसेवी श्री नुनूलाल, इस क्षेत्र के विद्यालय के शिक्षक श्री मनोज हांसदा , श्री उनेश्वर कुमार, श्री हरेंद्र मोदक, श्री नन्दगोपाल तिवारी आदि उपस्थित हो कर कंबल वितरण में ट्रस्ट टीम का पूर्ण सहयोग किया, आज के इस कम्बल वितरण में ट्रस्ट के वरिष्ट प्रबंधक श्री प्रद्युमन कुमार जैन, ऑफिस एडमिंस्ट्रेटर ए सैदी, मधुबन जयनगर के अध्यापक श्री पूरन मांझी, हरलाडीह के प्रधानद्यापक श्री सफदर अली आदि भी उपस्थित थें।
विदित हो की ट्रस्ट द्वारा कम्बल वितरण का आयोजन श्री जगदीश जैन-पानीपथ के सौजन्य से ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री शिखरचंद जी पहाड़िया-मुंबई, महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा-हजारीबाग, कोषाध्यक्ष श्री महेंद्र कुमार जैन (सी.ए.) - रांची के निर्देशन में हो रहा है।
Add Comment