श्री सम्मेदशिखरजी की यात्रा के संबंध में कमेटी की ओर से शिखरजी व आस-पास के सभी संस्थानों को पत्र
यात्रियों के द्वारा श्री सम्मेदशिखरजी की यात्रा के संबंध में भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी की ओर से श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट - मधुबन के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा ने शिखरजी, इसरी, निमियाघाट आदि सभी संस्थान के ट्रस्टियों को पत्र लिख कर कई सुझाव दिए उन्होने अपने पत्र में कहा की शाश्वत तीर्थराज श्री सम्मेदशिखरजी का ऐसा पर्वतराज है जहां से अनंतानंत भव्य आत्माओं ने एवं इस काल के 24 में से 20 तीर्थंकरों ने निर्माण प्राप्त किया है, इस पुनीत पावन धरा पर प्रति वर्ष असंख्य यात्री दर्शन वन्दना हेतु पधारतें हैं इसकी सुरक्षा, पवित्रता एवं उनके मूल स्वरूप को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए आपके सहयोग की आवश्यकता है आपके सहयोग से ही हम ऐसा करने में सफल हो पायेगें।
कमेटी की ओर से कुछ सुझाव निम्नवत् हैं ताकि पर्वतराज की सुरक्षा एवं पवित्रता और भी बनी रहे :-
• सभी धर्म प्रेमी यात्रीगण यात्रा करते समय सफेद, केसरिया या लाल रंग के वस्त्र पहनकर ही यात्रा करने जाएं तो उत्तम रहेगा सभी महिलाएं केसरिया या लाल रंग की साड़ी या इस रंग के वस्त्र पहनकर ही दर्शन करें सभी महिलाओं का सिर कपड़े से ढका हो।
• पाश्र्वनाथ टौंक पर धोती दुपट्टे उपलब्ध हैं।
• सभी टौंको में स्थापित चरणों पर अर्घ कुछ दूरी बनाकर चढ़ाएं, किसी भी टौंक पर स्टीकर आदि न चिपकाये।
• पर्वतराज पर पाऊच, रैपर, पाॅलीथीन व प्लास्टिक की बोतलें आदि को अगर उपयोग में लाते हैं तो उसे डस्टबीन में डालें या वापस नीचे ला कर कचरा पेटी में डाल दें।
• हृदयघात के रोगी जिनको थोड़ी भी परेशानी है डाॅक्टर की सलाह से ही वंदना के लिए जाएं यात्रा के दौरान अपनी दवाईयां भी साथ में रखें।
• वंदना के दौरान किसी भी आकस्मिक घटना के लिए कमेटी की एम्बुलैंस की सुविधा उपलब्ध है।
यह शाश्वत पर्वतराज अत्यंत पवित्र तीर्थ है यह पर्वत तीर्थंकरों की राजधानी है इसको पवित्र रखना हम सभी का कर्तव्य है अगर उपरोक्त सभी बातों का संकल्प यात्रा से पहले ही आपके सहयोग से होगा तो यात्रा करने में तीर्थयात्री को बहुत आनंद तो आएगा ही, साथ ही पुण्य में वृद्धि भी होगी। आपकी की संस्था के सुझाव कमेटी के लिए सदैव आमंत्रित है।
Add Comment