ट्रस्ट अपने कर्मचारियों के प्रतिभावान बच्चों के शिक्षा के लिए विशेष आर्थिक सहयोग करेगा
श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट, मधुबन (शिखरजी) जिसके भावना के मूल में जन सेवा है निरंतर आस-पास के लोगों से जुड़कर उनके जीवन स्तर में अभिवृद्धि लाने के निमित लगातार चिंतन करती है तथा अवसरों की पहचान कर ऐसे लोगों के लिए निःस्वार्थ भाव से सेवा करती है।
इसी क्रम में ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा (हजारीबाग) ने बताया की ट्रस्ट को महसूस हुआ कि ट्रस्ट मे कार्यरत कर्मी जो पूरी निष्ठा, लगन से काम करते हैं, लेकिन उन्हे परिश्रमिक के रूप में मिलनेवाली राशि इतनी नहीं है कि जीवन-यापन के अतिरिक्त अपने बच्चों के उच्च शिक्षा का भार वहन कर सकें। इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए ट्रस्ट ने कर्मियों के बच्चों को उच्च शिक्षा में आर्थिके मद्द करने के निमित्त एक योजना प्रारम्भ करने का निर्णय है। इस योजना का उद्देश्य कर्मचारियों के प्रतिभावान बच्चे जो 10वीं, 11वीं एवं 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक को प्राप्त करते है उन बच्चों को उच्च शिक्षा में विशेष आर्थिक सहयोग किया जायेगा जिससे संस्था में कार्यरत कर्मी के बच्चों के ज्ञान में अभिवृद्धि लाकर उन्हें प्रतियोगात्मक प्रिरवेश के अनुकुल तैयार किया जा सके। साथ ही राष्ट्र के जिम्मेवार नागरिक के रूप में बनाया जा सके।
महामंत्री के निर्देश पर एक परिपत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ प्रबन्धक श्री प्रदूमन कुमार जैन एवं प्रबंधक श्री संजीव जैन ने ट्रस्ट में कार्यरत सभी कर्मचारियों को भेंट किया मौके पर अनूप जैन, प्रीयेनाथ जैन, अशोक दस, नागेश्वर महतो, चुढ्कि मुनि, बगुले देवी, बढ़नी देवी, नागेश्वर महतो, नीतू देवी, बसंती देवी, सायलेन्द्रे जैन, गंगाधर महतो, ए साइदी, मुकेश महतो एवं सभी कर्मचारी उपस्थित थे ।
Add Comment