Our Blog

गणतंत्र के 75वें वर्ष पर शाश्वत ट्रस्ट में भी झंडोत्तोलन किया गया।

गणतंत्र के 75वें वर्ष पर शाश्वत ट्रस्ट में भी झंडोत्तोलन किया गया।

तिरंगे के रंग के गुब्बारे, फुलों की सज्जा, छोटी-छोटी झंडियाँ, ग्रामीण विद्यालय के बच्चों की झांकीयां पुरे परिसर को उंमग से भर रही थी वहीं देश के राष्ट्रपर्व को इस हर्षोल्लास को देखकर इस परिसर में ठहरे यात्रियों को भी अपने ओर मोह रही थी, शाश्वत विहार (निहारिका) परिसर के श्री कलश मंदीर के सामने देश का राष्ट्र ध्वज तिरंगा अपने स्वाभिमान के साथ तैयार थी, मुख्य अतिथि श्री ऋषभ जी जैन-अहमदाबाद व अन्र्तमना के श्री आकाश जी जैन को ट्रस्ट के प्रबंधक श्री संजीव जैन, श्री गंगाधर महतो, ए. सईदी ने संयुक्त रूप से खादी टोपी पहनाकर स्वागत किया, ठीक अपने समय पर श्री ऋषभ जी जैन-अहमदाबाद के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया, शिखरजी के आस-पास के प्रबुद्ध व्यक्तियों, ग्रामीण विद्यालय के बच्चों, श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट के अधिकारियों/कर्मचारियों के सांनिध्य में सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया। झंडोत्तोलन के बाद ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम सभी आगन्तुको का हुजुम के उत्साह को देखते हुए ट्रस्ट के प्रबंधक श्री संजीव जैन ने मुख्य अतिथि श्री ऋषभ जी जैन को संबोधन करने का आग्रह किये जिस पर उन्होंने कहा देश है जो हम है पहले राष्ट्र फिर हमारा परिवर और धर्म है राष्ट्र हीत का इस त्योहार में हम सभी उपस्थित हुए इसके लिए सभी को मेरी शुभकामनाएं हम सभी का प्यार इसी तरह बना इसकी मैं कामना करता हूँ।  तत्यपश्चात  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंतर्मना के आकाश जी जैन कहा “गणतंत्र दिवस की इस पावन अवसर पर ट्रस्ट परिवार ने कार्यक्रम में उपस्थित होने का अवसर दिया सबसे पहले ट्रस्ट परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद, 28 जनवरी को हमारे गुरूदेव आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज का महापरणा है यहां उपस्थित सभी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।“

गणतंत्र के 75वें वर्ष पर शाश्वत ट्रस्ट में भी झंडोत्तोलन किया गया।

जयगनगर विद्यालय के प्रधानाध्यपक श्री पुरन मांझी ने कहा “गणतंत्र दिवस हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण राष्ट्रीय त्यौवहार है, यह एक ऐसा त्योहार है जिसमे प्रण लेने, विकल्प के लिए प्रेरित करता है, अपने देश को स्वतंत्र कराने के लिए राष्ट्र प्रेमियों ने अपनी कुर्बानियां दी तब देश हमारा आजाद हुआ, 26 जनवरी 1950 का वो दिन जब देश को अपना संविधान मिला आज उसी का परिणाम है कि हमें एक धर्मनिरपेक्ष, अनेकता में एकता, सामाजिक, आर्थिक राजनैतिक रूप से जो अधिकार दिए उसके बदौलत हम निरंतर देश के विकास पथ पर अग्रसर है। हमें अपनी संविधान के प्रति यह संकल्प लेना चाहिए कि इस संविधान कर्तव्य को करते हुए अपना भी विकाश राष्ट्र के सेवा को करते हूए करेंगें । मै आग्रह करूंगा इसे एक संकल्प दिवस के रूप में अगले 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के प्रतिक्षा करते हुए सम्र्पण की भावना का संकल्प लेते है तो एक समय ऐसा आएगा हम अपने देश को उँचाई पर लेकर जाने में अपना योगदान अवश्य दे पाएंगे।” सभी के संबोधन के बाद ट्रस्ट के प्रबंधक श्री संजीव जैन ने कहा "पिछले कई वर्षों से हम सभी ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जी जैन अजमेरा-हजारीबाग के निर्देंशन में इस प्रत्येक राष्ट्रिय त्योहार को धुम-धाम से करते आ रहा है आज अपने महामंत्री के निर्देश पर ही गणतंत्र के 75वें वर्ष के अवसर पर यह कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है, आज भी बालक्विज प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम को करना था, स्वौभाग्य वाली बात है की इस वर्ष गंणतत्र दिवस और बसंत पंचमी एक ही समय पर है सभी विद्यालय में सरस्वती पूजा का भी कार्यक्रम सुनिश्चित होने के बावजूद आप सभी ट्रस्ट परिसर में इस राष्ट्रीय पर्व उपिस्थित हुए आप सभी का ट्रस्ट परिवार की ओर से बहुत-बहुत आभार।" कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट के ओर से धन्यवाद ज्ञापन ए. सइदी ने किया। मौके पर श्री यशवंत जैन-मुम्बई, श्रीमती संगीता जैन-अहमदाबाद, श्रीमती नीतु जैन-अहमदाबाद, मधुबन ग्रामीण क्षेत्र के प्रधानाध्यापक व अध्यापकगण, श्री ओम प्रकाश महतो, श्री विनय कुमार, मधुबन स्वछता समिति से श्री भरत साहू, श्री तेजनाराण मेहता, डाॅ. ओमप्रकाश सिंह, श्री लयका तुरी, श्री भोला राम, ट्रस्ट से श्री अशोक दास, श्री अपुन जैन, मुकेश महतो, श्री शैलेन्द्र जैन, पारस जैन, पवन जैन, नारायण, श्री रोबिन बनर्जी, धनकिषोर, कोलेष्वर, सहित आसपास के कई प्रबुद्ध लोग, बच्चें व ग्रामिण आदि भी उपस्थित थें।

गणतंत्र के 75वें वर्ष पर शाश्वत ट्रस्ट में भी झंडोत्तोलन किया गया।

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 

 

For Enquiry

Receptionist

Receptionist - 1

 8340298001

Receptionist - 2

 9608188948
 
Manager

 

Sanjeev Jain

 9431395497