ट्रस्ट परिसर 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक पर गूंजे जयकारे
23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का 2875 वां निर्वाणोत्सव के मोक्ष कल्याणक की धूम श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट के शाश्वत विहार परिसर में जोर दार दिखाई दी, जैन श्रद्धालुओं का प्रातः से ही परिसर में स्थित श्री कलश मंदिर में ताता लगा रहा, श्रद्धालु अपने हाथों में निर्वाण लाडू, नैवेद्य, अष्टद्रव्य आदि लेकर तीर्थंकर पार्श्वनाथ की विशेष मोक्ष कल्याणक पूजा-अर्चना करने श्री कलश मंदिर पहुंचे, सर्वप्रथम मूल नायक भगवान का अभिषेक किया गया, इसके उपरांत पांडुक शिला पर तीर्थंकर को विराजमान कर इंद्र द्वारा भव्य अभिषेक किया गया, जिसमें युवा इन्द्रांे द्वारा विशेष भक्ति की गई।
सर्वप्रथम इस खास अवसर पर मुलनायक प्रतिमा पर छत्र चढ़ाने को सौभाग्य श्री जयकुमार जैन, श्री पवन जैन, श्री अनुराग जैन, श्री सतीश जैन, महावीर प्रसाद जैन, निखिल जैन सभी सोनीपत वाले को मिला। तदोपरांत दिव्य शांतिधारा श्री विपिन जैन, श्रीमती सारिका जैन, श्रीमती रष्मि जैन, विभोर जैन परिवार करोलबाग दिल्ली द्वारा की गई। पूजा में विनय पाठ प्रारंभ करते हुए श्री श्याम जी जैन, श्रीमती सुनिता जी जैन-चास एवं अन्य श्रद्धालुओं ने अभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त किया व निर्वाण लाडू समर्पित किए, पुरे परिसर में मंत्रोच्चार व जयकारे की गूंज सुनाई दे रहीं थी, मौके पर ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा-हजारीबाग मंदीर जी में इस खास अवसर पर स्वंय उपस्थित हो कर धर्मलाभ के साथ-साथ पधारे सभी श्रद्धालुओं का स्वागत के साथ-साथ आभार व्यक्त कर शुभकामनाएं दी, ट्रस्ट परिवार भी प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वयं उपस्थित महामंत्री महोदय के निर्देशन व देख-रेख में पर श्री सम्मेद शिखरजी की पावन धरा पर पधारनें वाले सभी तीर्थयात्रियों के ठहरने हेतु आवास व भोजन की उत्तम व्यवस्था, एम्बुलेंस आदि जैसे कई अन्य मूलभूत सेवाओं के लिए तत्परता के साथ अपने कार्य का निर्वहन किया।
Add Comment