नव निर्वाचित अध्यक्ष महोदय आदरणीय बाबू श्री जम्बू प्रसाद जी जैन-गाज़ियाबाद आगमन पर शिखरजी स्वागत
दिनांक 8 अप्रैल वर्ष 2024 दिन सोमवार लगभग 3 बजे विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल 20 तीर्थंकरो की निर्वाण भूमि श्री सम्मेदशिखरजी की धारा पर भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमिटी के नव निर्वाचित अध्यक्ष महोदय आदरणीय बाबू श्री जम्बू प्रसाद जी जैन-गाज़ियाबाद आगमन शाश्वत ट्रस्ट के निहारिका परिसर में हुआ अध्यक्ष महोदय के साथ श्री जवाहर लाल जी जैन- सिकंदराबाद, सांध्य महालक्ष्मी के निदेशक श्री शरद जी जैन-दिल्ली, श्री सुरेश जी झांझरी-कोडरमा व अन्य कई लोग भी उपस्थित थें, जहां ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेर-हजारीबाग ने अध्यक्ष महोदय को पुष्पगुक्ष, तिलक, पटका के साथ पुर जोर स्वागत अभिनंदन किए, जिसके बाद अध्यक्ष महोदय का काफिला शिखरजी की ओर बढ़ गया जहां उत्तरप्रदेश प्रकाश भवन समेत कई संस्थानों के पदाधिकारी, अधिकारियों ने स्वागत किया,
अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के पश्चात प्रथम बार जब बिसपंथी कोठी के समीप स्थित तीर्थक्षेत्र कमेटी के कार्यालय में श्री जवाहर लाल जी, श्री सुरेश जी झांझरी, श्री राजकुमार जैन अजमेरा जी के अगुवाई में अध्यक्ष महोदय का आगमन हुआ तो यहां शाश्वत ट्रस्ट के मंत्री श्री प्रभात जी सेठी व मधुबन जैन समाज के प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति में स्वागत अभिनंदन किया, मौके पर कमेटी के वरिष्ठ प्रबंधक श्री सुमन सिन्हा जी, प्रबंधक श्री देवेंद्र जैन, शाश्वत ट्रस्ट के प्रबंधक श्री संजीव जैन, श्री अनूप जैन, श्री गंगाधर महतो, श्री पवन शर्मा, श्री ए सैदी, श्री भोला तिवारी, श्री विष्णु कुमार, श्री मुकेश महतो, श्री शेलेन्द्र जैन, बिसपंथी कोठी के प्रबंधक श्री मनोज जैन समेत मधुबन जैन समाज के प्रबुद्ध लोगों उपस्थित रहे । वही संध्या 7 बजे श्री शांति धाम में श्री रविंद्रकृति स्वामी जी के पावन सानिध्य व धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष श्री ताराचंद जी जैन देवघर की उपस्थिति में शाश्वत भूमि के विकास पर परिचार्चा का कार्यकर्म किया गया, इस खास अवसर पर, रांची जैन समाज, कोडरमा जैन समाज, मधुबन जैन समाज समेत से कई प्रबुद्ध लोग बढ़-चढ़ कर उपस्थित रहे ।
Add Comment