Our Blog

कमेटी एवं ट्रस्ट के कम्बल वितरण योजना का सफल समापन

कमेटी एवं ट्रस्ट के कम्बल वितरण योजना का सफल समापन

चौबीस तीर्थंकरों की निर्वाण पावन तपोभूमि श्री सम्मेदशिखरजी में भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी एवं श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर ट्रस्ट के संयुक्त योजना विगत 7 दिनों से "कम्बल वितरण" मानवीय परोपकारी कार्य का समापन कार्यक्रम आज दिनांक 21 जनवरी 2021 दिन गुरूवार को पीरटांड प्रखण्ड के सभी दिव्यांगजन, वृद्ध एवं असहाय महिलाओं-पुरूषों के बीच कम्बल का वितरण करके किया गया । 

कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी पीरटांड श्री विनय प्रकाश तिग्गा, प्रशिक्षु अपरसमार्हता श्री रमेश यादव, उप निरीक्षक श्री अनीश पाण्डेय एवं मधुबन जैन समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया, कमेटी के प्रबंधक श्री देवेन्द्र जैन व पुजारी श्री शैलेन्द्र जैन के द्वारा मंगलाचरण उदघोष के साथ प्रारंभ हुआ । सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य व विशिष्ट अतिथियों का सम्मान कमेटी के वरिष्ठ प्रबंधक श्री सुमन सिन्हा, प्रबंधक श्री देवेन्द्र जैन, ट्रस्ट के वरिष्ठ प्रबंधक श्री प्रद्युम्न कुमार जैन, प्रबंधक श्री संजीव जैन ने किया एवं अन्य सम्मानीय अतिथियों का सम्मान ट्रस्ट के मुख्य स्वागतकर्ता श्री गंगाधर महतो, ऑफिस ऐडमिनिस्टेट्र श्री ए. सईदी ने तिलक व पट्टके पहना कर किया, कार्यक्रम में आये हुए दिव्यांग संघ का प्रतिनिधित्व कर रहे पदाधिकारियो दिव्यांग जन कल्याण संघ प्रखंड अध्यक्ष भागीरथ पंडित, कोषाध्यक्ष विनोद रविदास, दिव्यांग सामाजिक सेवा संस्थान के जिला उपाध्यक्ष जसवंत कुमार वर्मा का भी सम्मान कमेटी व ट्रस्ट के अधिकारियों ने तिलक पट्टिका पहना कर किया ।

कमेटी एवं ट्रस्ट के कम्बल वितरण योजना का सफल समापन

भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी, श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट के उद्देश्यों को प्रधानाध्यपक श्री पुरन मांझी के द्वारा विस्तृत रूप से रखा गया जिसमें उन्होने विगत कई वर्षों के कार्यकलापों पर प्रकाश डालते हुए भविष्य में भी ट्रस्ट के द्वारा की जाने वाली कार्यो की रूप रेखा कार्यक्रम में उपस्थित सभी के बीच रखते हुए बताया की ट्रस्ट के हर आयोजन में कुछ ना कुछ मानव कल्याण के उद्देश्य निहित है । उदाहरण स्वरूप खेल-कुद का आयोजन कर जहां नई प्रतिभा को तलाशने एवं उसे प्रशिक्षित करना है बल्कि युवाओं को खेल से जोड़कर उन्हे उचित मंच उपलब्ध करवाते हुए मानसिक भटकाव से रोकना है दुसरी ओर अध्ययनरत विद्यार्थियों में प्रतिभा की पहचान करने हेतु क्विज प्रतियोगिता एवं सफल विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा हेतु संसाधन उपलब्ध कराना, विद्यालय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ऐतेहासिक स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण करवाकर उनके नर्संगिक गुणों का विकास करना और एक स्वच्छ प्रतिस्पर्धा की परिपाटी तैयार करना है, ट्रस्ट इस क्षेत्र में पिछडे़ वर्गों के उत्थान के लिए पूर्व में भी कई योजनाबद्ध कार्य कर चुका है और भविष्य के सम्भावनाओं के प्रति भी विचारवान है इसी उद्देश की पुर्ति के हेतु ट्रस्ट के द्वारा प्रखण्ड के सभी दिव्यांगों की सूची तैयार करते हुए उन सभी दिव्यांगों, असहायों एवं वृद्धों के बीच कम्बल वितरण का कार्य किया गया । 

श्री जगदीश जैन - पानीपत के सौजन्य आज इसी मानव परोपकारी कार्य के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में अंचलाधिकारी, प्रशिक्षु अपरसमाहर्ता तथा थाना प्रभारी के कर-कमलों से कम्बल वितरण प्रारम्भ किया गया, जिसमें आज अंतिम दिन कुल 155 दिव्यांगो, 200 असहाय वृद्धों लाभान्वित हुए, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अंचलाधिकारी ने कहा ट्रस्ट ने कोरोना काल में जरूरतमंदो के बीच अनाज का वितरण, पिछले वर्ष खेल का आयोजन कर समाजिक समरसता कायम करने का उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है, अपेक्षा की कि ट्रस्ट भविष्य में भी इन क्षेत्र के लोगों के विकास एवं जरूरतों को पुरा करने में अपना योगदान देते रहेगे, साथ ही प्रशिक्षु उप समाहर्ता, थाना प्रभारी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित कर दिव्यांगों का मनोबल बढ़ाया और ट्रस्ट के जनउपयोगी कार्यो की भुरी-भुरी प्रशंसा की, ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा ने बताया कि इस हाड़ कंपाती ठंड में सम्मेद शिखर जी, इसरी, निमियाघाट आदि के सभी संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों और मजदूरों के प्रोत्साहन के लिए विगत 7 दिनों में लगभग 1700 लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया है।

सुरक्षा ही कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय है इसे देखते हुए इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो के लिए मास्क, सेनेटाईजर की व्यवस्था की गई थी । एवं सभी दिव्यांगों, वृद्धों एवं अतिथियों के अल्पाहार की  व्यवस्था भी कमेटी एवं ट्रस्ट के द्वारा की गई थी, कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री कमलगंवाल - कोलकाता, श्री राकेश - बोबी जैन - गुवाहाटी, कैलाश जैन, श्री सुधाकर अन्नदात्रे, श्री प्रकाश भाई, पूर्व विसूत्री अध्यक्ष श्री शरद भगत, वरिष्ठ पत्रकार श्री विजय सिन्हा, पत्रकार श्री देवेश बक्सी, श्री अजय जैन, श्री सुजीत सिन्हा, श्री संजय जैन, श्री नीलेश जैन, श्री अमित चन्द्रवंशी, श्री भरत साहु, श्री भोलराम, श्री बबलु, श्री ओम प्रकाश सिंह, श्री नरेश सिंह, श्री अंबिका राय, श्री मनोज अग्रवाल, श्री कैलाश अग्रवाल, श्री अमर तूरी, श्री विनोद राम, श्री झरी महतो, श्री लयका तुरी, ट्रस्ट से श्री मुकेष महतो, श्री रोबिन बनर्जी, श्री अशोक दास, श्री अनुप जैन, श्री प्रियनाथ जैन आदि उपस्थित थें, इस पुरे कार्यक्रम का मंच-संचालन का कार्य अपने सुशब्दो के साथ प्रधानाध्यापक श्री सफदर अली कर रहे थे ।

कमेटी एवं ट्रस्ट के कम्बल वितरण योजना का सफल समापन

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 

 

For Enquiry

Receptionist

Receptionist - 1

 8340298001

Receptionist - 2

 9608188948
 
Manager

 

Sanjeev Jain

 9431395497