हमें संदेश भेजें

शाश्वत विहार (निहारिका) व शाश्वत भवन के कमरों के लिए आप अग्रिम आरक्षण विश्व के किसी भी कोने से करा सकते है। हमारे यहां अग्रिम आरक्षण 90 दिन पूर्व से ही शुरू हो जाता है। आरक्षण ईमेल, फोन या एस0 एम0 एस0 द्वारा करा सकते है। 24 घंटे के अन्दर ही आपके नम्बर पर एस0एम0एस0 व ई-मेल द्वारा आपको आपकी आरक्षण स्थिति की जानकारी कार्यालय द्वारा दी जायेगी । आपका आरक्षण सुनिश्चित या प्रतीक्षा सूची में रहता है तो आपको आरक्षण संख्या दी जाती है, उदाहरण के लिए J-101, और आपको बताया जाता है कि आपका आरक्षण सुनिश्चित है तो आपको अपने आरक्षण के एवज में अग्रिम राशि हमारे ट्रस्ट के बैंक खाते में जमा करानी होती है और इसके पश्चात आपको हमारे कार्यालय को सूचित करना होता है, साथ ही जब आप शिखरजी आते हैं तो जमा राशि की पर्ची स्वागत कक्ष पर जमा करानी होती है या आप हमे जमा पर्ची ईमेल कर सकते हैं। जिसका सुनिश्चित करण आपको मेल द्वारा ही दिया जायेगा। किसी कारण वश आपका आरक्षण प्रतीक्षा सूची  में रहता है तो आप किसी भी स्थिति में अग्रिम राशि जमा नहीं करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप की राशि दान खाते में हस्तांतरित हो जायेगी और इसकी दान रसीद आपको भेज दी जायेगी। अगर आप अग्रिम जमा करने के बाद अपनी आरक्षण निरस्त करते हैं तो आप की जमा अग्रिम राशि दान खाते में हस्तांतरित कर आपके पास दान रसीद भेज दी जायेगी। ट्रस्ट के खाते में जमा प्रत्येक राशि का समयोजन कर उसकी सूचना भेज दी जाती है ।

 
CaptchaRefresh
 
 

For Enquiry

Receptionist

Receptionist - 1

 8340298001

Receptionist - 2

 9608188948
 
Manager

 

Sanjeev Jain

 9431395497